डॉ. राजेश्वर सिंह ने किया ‘सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग’ के छठें चरण में ‘क्रिकेट चैंपियनशिप’ का आगाज

0
26

लखनऊ। अंडर 19 गर्ल्स बास्केटबॉल टूर्नामेंट, क्रिकेट चैंपियनशिप, फुटबॉल टूर्नामेंट, वॉलीबॉल चैंपियनशिप, अंतर-मंडल क्रिकेट चैंपियनशिप में 5200 से अधिक खिलाडियों को खेल को उत्कृष्ट मंच, अवसर तथा 1000 से अधिक खिलाडियों को खेल संसाधन प्रदान करने के सफल प्रयास के बाद

विधायक डॉ राजेश्वर सिंह द्वारा युवा खिलाडियों को लगातार प्रोसाहित, सम्मानित और अवसर प्रदान करने हेतु माँ तारा सिंह की प्रेरणा से निरंतर संचालित ‘सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग’ के

छठें चरण में इंटर स्कूल और इंटर स्पोर्ट्स क्लब क्रिकेट चैंपियनशिप का भव्य शुभारम्भ किया गया, जिसमें 180 टीमों के 2700 से अधिक युवा खिलाडियों को अपनी प्रतिभा को निखारने का मौक़ा मिलेगा।

लखनऊ शहर के कानपुर रोड स्थित हिंदनगर के जय जगत पार्क में मंगलवार को अलग ही नजारा था, हर तरफ जोश और उत्साह से भरे युवा खिलाड़ी और दर्शक नजर आ रहे थे,

लोगों का जोश और उत्साह तब और ज्यादा बढ़ गया जब सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह मैदान में आकर युवाओं का हौसला अफजाई करते हुए अपने बल्ले से एक से बढकर एक शॉट लगाने लगे, पूरा मैदान शोर और जयकारे से गूंज उठा।

डॉ राजेश्वर सिंह ने सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग की प्रेरणा स्रोत अपनी माँ तारा सिंह व अपने पिता रण बहादुर सिंह की तस्वीर पर माल्यार्पण तथा टॉस कर खेल की शुरुवात की।

इस चैंपियनशिप के अंतर्गत इंटर स्कूल का पहला मुकाबला जे बी आर पब्लिक स्कूल तथा सेंट फ्रांसिस मिशन स्कूल के बीच खेला गया।

जे बी आर पब्लिक स्कूल ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। सेंट फ्रांसिस मिशन स्कूल पहले बैटिंग करते हुए 10 ओवर में चार विकेट खोकर 98 रन बनाये, 99 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जे बी आर पब्लिक स्कूल ने 10 ओवर में 6 विकेट खोकर मात्र 47 रन ही बना सकी।

ये भी पढ़ें : भावना और मेनिका ने शानदार खेल से भारत को दिलाई जीत

सेंट फ्रांसिस मिशन स्कूल ने 51 रन से जीत हासिल की। सेंट फ्रांसिस मिशन स्कूल के हर्ष को मैन ऑफ द मैच चुना गया।इंटर स्पोर्ट्स क्लब का पहला मुकाबला अभिमन्यु क्रिकेट क्लब एवं पीएसी स्ट्राइकर के मध्य खेला गया।

अभिमन्यु क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते 8 ओवर में 6 विकेट खोकर 48 रन बनाते हुए पीएसी स्ट्राइकर को 49 का लक्ष्य दिया, पीएसी स्ट्राइकर ने 6.4 ओवर में ही 3 विकेट खोकर 49 रन के लक्ष्य को हासिल किया और शानदार विजय हासिल की, पीएसी स्ट्राइकर के रोहित चौहान को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

इसके साथ ही डॉ. राजेश्वर सिंह की तरफ से प्रतिभागी चारों टीमों के खिलाडियों को स्पोर्ट्स किट, ट्राफी एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस बड़े खेल आयोजन के लिए उत्साहित सभी खिलाड़ियों ने विधायक डॉ राजेश्वर सिंह का आभार प्रकट किया।

डॉ. राजेश्वर सिंह का मानना है कि स्वस्थ युवा सशक्त राष्ट्र के निर्माण में अहम भूमिका निभाता है, सरोजनीनगर के युवा फिजिकली फिट और मेंटली अलर्ट रहे इसके लिए ‘सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग’ का आयोजन निरंतर जारी है। उनका कहना है कि भारत एक युवा देश है, यहां युवाओं की संख्या विश्व के पांचवें सबसे बड़े देश के बराबर है।

युवा आपने आप में एक धर्म, जाति और देश है। हमारा प्रयास है कि युवाओं के भीतर छिपी खेल प्रतिभाओं को निखारा जाए तथा उन्हें खेलने के अधिक से अधिक अवसर प्रदान किए जाए ताकि वो राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलें और क्षेत्र, प्रदेश व देश का नाम रौशन करें।

बता दें कि डॉ. राजेश्वर सिंह ने अपनी माता तारा सिंह की स्मृति में ‘सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग’ का आरम्भ 4 दिसंबर 2022 को अंडर-19 गर्ल्स बॉस्केटबॉल टूर्नामेंट से किया था। जिसके छठवें चरण में अब ‘इंटर स्कूल और इंटर स्पोर्ट्स क्लब क्रिकेट चैंपियनशिप’ शुरू की गई है।

इस टूर्नामेंट में विजेता टीम को 50 हजार व रनर-अप टीम को 25 हजार रुपये पुरस्कार स्वरूप मिलेगा। इसके अलावा मैन ऑफ द मैच, बेस्ट फील्डर, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज, सर्वाधिक कैच लेने वाले खिलाड़ी तथा प्रतिभागी सभी खिलाड़ियों को खेल संसाधन व प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

सरोजनीनगर के युवाओं के लिए ‘सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग’ सिर्फ एक खेल आयोजन नहीं बल्कि उनके सपनो को मंजिल देने, उनको अवसर, सम्मान, संसाधन प्रदान करने के साथ सरोजनीनगर को स्पोर्ट्स हब बनाने का प्रमाण है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here