सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग : आदर्श इंडिया मांटेसरी इंटर कॉलेज ने जीता क्रिकेट का खिताब

0
66

लखनऊ : सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा आयोजित सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग ने युवाओं को खेल के उत्कृष्ट मंच और संसाधन प्रदान कर उन्हें एक नई दिशा दी है। इस लीग के 6ठे चरण में आयोजित इंटर स्कूल क्रिकेट चैम्पियनशिप का ग्रैंड फिनाले जय जगत पार्क, कानपुर रोड में बड़े धूमधाम से हुआ, जिसमें आदर्श इंडिया मोंटेसरी इंटर कॉलेज ने सेंट फ्रांसिस मिशन स्कूल को 9 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया।

सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग: लखनऊ की सबसे बड़ी इंटर स्कूल क्रिकेट चैम्पियनशिप का ग्रैंड फिनाले

आदर्श इंडिया मोंटेसरी इंटर कॉलेज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। 12 ओवर के फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी सेंट फ्रांसिस मिशन स्कूल ने आदर्श इंडिया मोंटेसरी इंटर कॉलेज के सामने 78 रनों का लक्ष्य रखा,

जिसके बाद आदर्श इंडिया मोंटेसरी इंटर कॉलेज ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 6.4 ओवर में 1 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर इंटर स्कूल क्रिकेट चैम्पियनशिप में शानदार जीत दर्ज की।

आदर्श इंडिया मोंटेसरी इंटर कॉलेज ने जीता इंटर स्कूल क्रिकेट चैम्पियनशिप का खिताब

डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा अपनी पूज्य माता तारा सिंह की प्रेरणा से प्रारंभ की गई सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग अब तक 8,000 से अधिक युवाओं को एक सशक्त मंच प्रदान कर चुकी है। यह आयोजन केवल खेलों को बढ़ावा देने का काम नहीं करता, बल्कि युवाओं में अनुशासन, फिटनेस, समर्पण, और टीम स्पिरिट जैसी जीवनशैली को भी प्रोत्साहित करता है।

विजेता टीम को भव्य पुरस्कार

विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने दोनों टीमों को 5 स्पोर्ट्स किट, विजेता टीम को ₹50,000, उपविजेता टीम को ₹25,000, विजेता टीम के खिलाड़ियों को ₹2,500 और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को ₹1,100 की प्रोत्साहन राशि, शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसके अलावा, मैन ऑफ द सीरीज आशुतोष पांडेय और मैन ऑफ द मैच विनय को भी ₹1,000 नगद और शील्ड प्रदान की गई।

खेलों से आत्मविश्वास और अनुशासन का विकास- डॉ. राजेश्वर सिंह

विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा, “यह केवल एक टूर्नामेंट नहीं, बल्कि खेलों के माध्यम से युवाओं को सशक्त करने का मंच है। खेलों से अनुशासन, आत्मविश्वास, टीम स्पिरिट और कभी हार न मानने की शक्ति जैसे गुण विकसित होते हैं, जो जीवन में सफलता की कुंजी हैं।

युवा जितना अधिक खेलों में सक्रिय रहेंगे, उतना ही फिट रहेंगे और देश की तरक्की में योगदान दे सकेंगे। उन्होंने आगे कहा, “खेल में या तो जीत होती है, या सीख मिलती है, हार नहीं होती! सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग के अंतर्गत इंटर स्पोर्ट्स क्लब लीग के मुकाबले अभी जारी हैं, जिसमें 102 टीमों के 1530 खिलाड़ी भाग ले चुके हैं और अब तक 49 मैचों का सफल आयोजन किया जा चुका है।

सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग के ऐतिहासिक चरणों की यात्रा

डॉ. राजेश्वर सिंह ने 02 दिसंबर 2022 को सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग की शुरुआत की थी, और तब से यह लीग युवाओं के लिए एक प्रेरणा और अवसर बन चुकी है। अब तक इस लीग के विभिन्न चरणों में सैकड़ों खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है, जिसमें अंडर-19 गर्ल्स बास्केटबॉल, क्रिकेट, फुटबॉल, वॉलीबॉल जैसे प्रमुख टूर्नामेंट शामिल रहे हैं। आगामी चरणों में और भी अधिक खेल आयोजनों की योजना बनाई गई है।

ये भी पढ़ें : सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग : सर्दी में भी क्रिकेट की गर्मी, इन टीमों को मिली जीत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here