लखनऊ। सरोजनीनगर की खेल प्रतिभाओं को अवसर, सम्मान और प्लेटफॉर्म प्रदान करने के लिए सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग अनवरत जारी है।
सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग : चौथे चरण में होगी वॉलीबॉल चैंपियनशिप
लीग के अंतर्गत प्रथम चरण में ऐतिहासिक अंडर-19 गर्ल्स बास्केटबॉल चैंपियनशिप, द्वितीय चरण में भव्य क्रिकेट लीग और तृतीय चरण में रोमांचक फुटबॉल टूर्नामेंट में हजारों की संख्या में युवाओं को खेल का उत्कृष्ट मंच, बेहतरीन अवसर और उम्दा सुविधा संसाधन उपलब्ध कराया गया।
सरोजनीनगर को स्पोर्ट्स विधानसभा बनाने के संकल्प क्रम में विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने चौथे चरण में होने जा रहे इंटर स्कूल बॉयज वॉलीबॉल चैंपियनशिप के ड्रॉ एवं फिक्सचर मीट का आयोजन किया।
डॉ. राजेश्वर सिंह ने ‘ड्रॉ एवं फिक्सचर मीट’ में की लीग मैचों की घोषणा
शुक्रवार को सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग के अंतर्गत 16 दिसंबर से आयोजित होने वाली इंटर स्कूल बॉयज वॉलीबॉल चैंपियनशिप के मुकाबलों के लिए ड्रॉ एवं फिक्सचर मीट का आयोजन डॉ. राजेश्वर सिंह के आशियाना आवास पर किया गया।
इस मीट में विधायक ने ड्रॉ एवं फिक्सचर के माध्यम से सभी टीमों के लीग मैचों का शेड्यूल निर्धारित किया। वृंदावन योजना स्थित एसकेडी एकेडमी में होने वाली इस चैंपियनशिप में 28 टीमों के बीच 14 लीग मैच खेले जाएंगे। पहला मैच पीबीएसएन इंटर कॉलेज और मणिपाल पब्लिक स्कूल के बीच खेला जाएगा।
ड्रॉ एवं फिक्सचर मीट के माध्यम से डॉ. राजेश्वर सिंह ने किया वॉलीबॉल चैंपियनशिप का आगाज
दूसरा मैच न्यू पब्लिक स्कूल बनाम जीडी गोयनका के बीच तथा तीसरा मुकाबला एमिटी इंटरनेशनल बनाम स्टेला मैरिस होगा। सभी टीमों के खिलाड़ियों के बीच इस चैंपियनशिप को लेकर खासा उत्साह है।
बता दें कि सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग के चौथे चरण में इंटर स्कूल बॉयज वॉलीबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। इससे पहले प्रथम चरण में बास्केटबॉल चैंपियनशिप में 200 से अधिक बेटियों ने अपने उम्दा खेल का प्रदर्शन किया।
ये भी पढ़ें : Lucknow City FC और Stella Maris ने फुटबॉल टूर्नामेंट में लहराया परचम
द्वितीय चरण में 48 दिनों तक चली लखनऊ की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग में क्षेत्र की 200 टीमों के 3,500 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। वहीं तृतीय चरण में हुए फुटबॉल टूर्नामेंट में भी बड़ी संख्या में खिलाड़ियों को खेलने का अद्भुत मंच मिला।
ये भी पढ़ें : पीएम मोदी का नेट-जीरो उत्सर्जन विजन हरित भविष्य के लिए काफी जरुरी : डॉ. राजेश्वर सिंह
इस दौरान डॉ. राजेश्वर सिंह ने कहा कि युवा देश की कर्णधार हैं। वे ज्यादा से ज्यादा खेले, आगे बढ़े और देश का नाम रौशन करें, उन्हें हर अवसर, सुविधा व संसाधन उपलब्ध कराना हमारा दायित्व है। फिट, हेल्दी और एक्टिव सरोजनीनगर के संकल्प को पूरा करने में सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग का आयोजन निरंतर जारी है।