आशा स्पोर्ट्स फाउंडेशन की जीत में चमके सार्थक, तनय व विभोर

0
245
मैन ऑफ़ द मैच सार्थक शर्मा

लखनऊ: मैन ऑफ़ द मैच सार्थक शर्मा (59 रन) के अर्द्धशतक के बाद तनय त्रिपाठी (4 विकेट) व विभोर पाण्डेय (3 विकेट) की गेंदबाजी से आशा स्पोर्ट्स फाउंडेशन ने 18वी बीबीडी सी डिवीज़न लीग के मैच में गुरमान क्रिकेट अकादमी को 99 रन से हराया.

18वी बीबीडी सी डिवीज़न लीग

सूर्या ग्राउंड पर आशा स्पोर्ट्स फाउंडेशन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 37.4 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 205 रन का स्कोर बनाया. सार्थक शर्मा (59 रन, 68 गेंद, 7 चौके) के अलावा सूर्यांश निगम ने 22 रन की पारी खेली.  गुरमान क्रिकेट अकादमी से त्रिपुरेश मिश्र ने 3 व शिवाशिष ने दो विकेट हासिल किये.

जवाब में गुरमान क्रिकेट अकादमी की टीम 37.4 ओवर में 106 रन ही बना सकी. शिवाशिष मिश्र ने सबसे ज्यादा 26 रन बनाये. आशा स्पोर्ट्स फाउंडेशन से तनय त्रिपाठी ने 2.4 ओवर में एक मैडन के साथ 6 रन देकर 4 व विभोर पाण्डेय ने 5 ओवर में 2 मैडन के साथ 6 रन देकर 3 विकेट हासिल किये.

विक्रम यादव ने एसआरके अकादमी को दिलाई जीत
मैन ऑफ़ द मैच विक्रम यादव

एसआरके ग्राउंड पर एसआरके अकादमी ने मैन ऑफ़ द मैच विक्रम यादव (2 विकेट, 39 रन) के हरफनमौला प्रदर्शन से केविएस क्रिकेट क्लब को सात विकेट से मात दी. केविएस क्लब  पहले बल्लेबाजी करते हुए 24.3 ओवर में 82 रन ही बना सका. जीशान गाजी ने सबसे ज्यादा 36 रन बनाये.

ये भी पढ़ें : दीप्तेश सचान के कमाल से राहुल कपूर क्रिकेट अकादमी की उम्दा जीत

एसआरके अकादमी से अजय मौर्या ने चार जबकि विशाल राज व विक्रम यादव ने दो-दो विकेट हासिल किये. जवाब में एसआरके अकादमी ने विक्रम यादव (32) व शिवम यादव (21) की पारी से 8.2 ओवर में 3 विकेट पर 83 रन बनाकर मैच जीत लिया.

सी डिवीज़न के अन्य मुकाबलों में क्रिकस्टार्स क्लब ने आलमनगर क्रिकेट क्लब को 38 रन से, एलआरसी क्लब ने लखनऊ वाइट क्लब को 10 विकेट से और एनडीबीजी क्लब ने ध्रुव स्पोर्ट्स प्रमोशन को 79 रन से हराया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here