यूपी स्टेट सॉफ्ट टेनिस चैंपियनशिप में सासा ने जीते पांच गोल्ड

0
227

लखनऊ। अतुल श्री पटेल और तनुश्री पाण्डेय ने यूपी स्टेट सॉफ्ट टेनिस चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन के साथ पुरुष व महिला वर्ग का खिताब जीता। केडी सिंह बाबू स्टेडियम में संपन्न चैंपियनशिप में सीनियर पुरुष के फाइनल में अतुल श्री पटेल ने शनीष मणि मिश्रा को और सीनियर महिला फाइनल में तनुश्री पांडेय ने मुस्कान को हराया।

अतुल और तनुश्री बने सीनियर पुरुष व महिला चैंपियन

वहीं कांस्य पदक विजेता सीनियर पुरुष में प्रणव मिश्रा और संस्कार केसरवानी और सीनियर महिला में मरियम खान और नमिता सेठ बने। वहीं तनुश्री पांडेय और सासा कटियार ने तेज बुखार के बाद भी शानदार खेल का प्रदर्शन किया जबकि सानिध्य धर द्विवेदी और सासा कटियार ने जमकर चमक बिखेरी।

सानिध्य ने जीते तीन स्वर्ण पदक

सासा कटियार ने 5 स्वर्ण सहित 7 पदक जबकि सानिध्य ने तीन स्वर्ण सहित आठ पदक जीते। जूनियर पुरुष एकल में सानिध्य धर द्विवेदी ने प्रणव मिश्रा को हराया। जूनियर बालिका वर्ग में सासा कटियार ने संतुष्टि को हराकर अपने गोल्ड की संख्या बढ़ाई।

समापन समारोह में मुख्य अतिथि के उत्तर प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चंद्र यादव ने खिलाड़ियों को हर संभव सुविधा देने का वादा करते हुए प्रदेश सरकार द्वारा खिलाड़ियों के लिए किए गए कामों का उल्लेख किया।

इस दौरान कौशांबी के सांसद विनोद सोनकर, विधान परिषद सदस्य मुकेश शर्मा, भाजपा प्रदेश मंत्री त्रयंबक त्रिपाठी, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष बृजबहादुर और भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन किया। इस बीच अपर मुख्य सचिव खेल नवनीत सहगल ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराकर खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की।

ये भी पढ़े : स्टेट सॉफ्ट टेनिस में लखनऊ की सासा कटियार का गोल्डन डबल, जाने अन्य रिजल्ट

इस अवसर पर भाजपा आईटी सेल के संयोजक कामेश्वर मिश्रा, खेल निदेशक आर पी सिंह, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अजय सेठी, साफ्ट टेनिस दिग्गज दीपक चावला, यूपी साफ्ट टेनिस एसोसिएशन के चेयरमैन अभिषेक कौशिक, कोषाध्यक्ष राजेश मिश्रा, सचिव प्रशांत शर्मा सहित लक्ष्मण अवार्डी खिलाड़ी शनीष मणि मिश्रा, श्रेयांस कुमार, श्रेया कुमारी, मरियम खान आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here