मेरठ जोन के सत्यपाल 40 किमी.साइकिलिंग में चैंपियन

0
304

लखनऊ। बरेली जोन की वंदना ने 70वीं यूपी पुलिस वार्षिक एथलेटिक्स प्रतियोगिता क्लस्टर-2022 के दूसरे दिन महिला 100 मी.बाधा दौड़ में  21.21 सेकेंड के समय के साथ पहला स्थान हासिल किया। दूसरी ओर 30 किमी. महिला साइकिलिंग रेस में बरेली जोन की ही अंकुल तोमर ने 01:05:16 सेकेंड के समय के साथ स्वर्ण पदक पदक जीता।

महिला 400 मी.दौड़ में बरेली जोन की पुष्पा चाहर को पहला स्थान
महिला 400 मी.दौड़ में बरेली जोन की पुष्पा चाहर को पहला स्थान
70वीं यूपी पुलिस वार्षिक एथलेटिक्स प्रतियोगिता क्लस्टर-2022

पुरुष 40 किमी. साइकिलिंग रेस में मेरठ जोन के सत्यपाल ने 01:00:42 सेकेंड के समय के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया। 35वीं वाहिनी पीएसी के सिंथेटिक स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता में महिला पोल वाल्ट में लखनऊ जोन की रश्मि शर्मा और महिला लंबी कूद में बरेली जोन की प्रतिभा पहले स्थान पर रही।

पुरुष 40 किमी. साइकिलिंग रेस में मेरठ जोन के सत्यपाल अव्वल
पुरुष 40 किमी. साइकिलिंग रेस में मेरठ जोन के सत्यपाल अव्वल

ये भी पढ़े : दस हजार मीटर दौड़ में रवि कुमार और सरिता को स्वर्णिम सफलता

पोल वाल्ट में लखनऊ जोन की रश्मि शर्मा, लंबी कूद में बरेली जोन की प्रतिभा अव्वल
  • आज हुई स्पर्धाओं में 30 किमी.महिला साइकिलिंग में बरेली जोन की अंकुल तोमर पहले, लखनऊ जोन की नीशू दूसरे व शिल्पी दुबे तीसरे स्थान पर रही।
  • 10 किमी.महिला वाकचाल में मेरठ जोन की मीना चौधरी पहले, गोरखपुर जोन की भारती सिंह दूसरे व आगरा जोन की प्रभता तीसरे स्थान पर रही।
  • महिला ऊंची कूद  में लखनऊ जोन की रश्मि पहले, कानपुर जोन की कविता शर्मा दूसरे और कानपुर जोन की आकांक्षा व मेरठ जोन की रूचि संयुक्त तीसरे स्थान पर रही।
  • महिला 100 मी.बाधा दौड़ में बरेली जोन की वंदना पहले, मेरठ जोन की कुसुम लता दूसरे व लखनऊ जोन की रिंकी पटेल तीसरे स्थान पर रही।
  • महिला 400 मी.दौड़ में बरेली जोन की पुष्पा चाहर पहले व रजनी दूसरे जबकि कानपुर जोन की पूजा नागर तीसरे स्थान पर रही।
  • पुरुष 40 किमी.साइकिलिंग में मेरठ जान के सत्यपाल पहले व जितेंद्र दूसरे जबकि पीएसी मध्य जोन के राजू यादव तीसरे स्थान पर रहे।
  • पुरुष 20 किमी.वाक चाल में पीएसी पश्चिमी जोन के जय गोपाल पहले, बरेली जोन के दीपक राणा दूसरे व लखनऊ जोन के राम सिंह तीसरे स्थान पर रहे।
  • पुरुष ऊंची कूद में पीएसी पूर्वी जोन के गोपाल सिंह पहले, पीएसी पश्चिमी जोन के रणजीत सिंह दूसरे व लखनऊ जोन के किरन कुमार पटेल तीसरे स्थान पर रहे।
  • पुरुष 110 मी.बाधा दौड़ में पीएसी पश्चिमी जोन के भूपेंद्र कुमार पहले, बरेली जान के पुष्पेंद्र दूसरे व पीएसी पश्चिमी जोन के देवेंद्र कुमार तीसरे स्थान पर रहे।
  • पुरुष 400 मी.दौड़ में वाराणसी जोन के रमाशंकर पहले, बरेली जोन के नितिन राजौरा दूसरे व पीएसी पश्चिमी जोन के कुरैश रजा तीसरे स्थान पर रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here