लखनऊ। कप्तान सौमित्र सिंह (144) की आतिशी पारी से रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने प्रथम ए.सुब्बाराव पीएआई टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली। रविवार को पार्थ क्रिकेट मैदान पर खेले गए क्वार्टर फाइनल में आरबीआई ने बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई) को 99 रन से हराया।
टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए आरबीआई ने 20 ओवर में दो विकेट खोकर 226 रन बनाये । सलामी बल्लेबाज सौमित्र सिंह ने 71 गेंदों में 144 रन बनाये। चौके-छक्कों की बारिश करने वाले सौमित्र ने बेहतरीन स्ट्रोक्स लगाते हुए 16 चौके और 7 छक्के जड़े। अमित मिश्रा ने 39 गेंदों में 62 रन बनाये।
ये भी पढ़ें : यूपी के कमलेश शुक्ला को भारतीय मास्टर्स टेनिस टीम की कमान
उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के जड़े। जवाब में बीओआई ने 17.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 127 रन बनाये। प्रशांत ने 60 रनों की पारी खेली। आरबीआई की ओर से अजय, जितेंद्र और विकास पाण्डेय ने दो-दो विकेट चटकाये। सौमित्र सिंह और रंजीत शर्मा को एक-एक विकेट मिला।