लखनऊ। मैन ऑफ द मैच सौरभ तिवारी (111) के आतिशी शतक से स्पोर्ट्स गेलेक्सी क्रिकेट क्लब ने करीम चिश्ती स्मारक अंडर-25 सीएएल क्रिकेट लीग में गुरुवार को खेले गए मैच में हिन्दुस्तान फायर क्रिकेट क्लब को 123 रन से पराजित किया। दिन के दूसरे मैच में शैला देवी क्लब ने आरबीएन ग्लोबल को पांच विकेट से हराया।
करीम चिश्ती स्मारक अंडर-25 सीएएल क्रिकेट
जीपी क्रिकेट ग्राउंड पर स्पोर्ट्स गैलेक्सी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 37.5 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 261 रन का स्कोर बनाया। सलामी बल्लेबाज हर्षित यादव (52 रन, 37 गेंद, 9 चौके, एक छक्का) ने अर्धशतक जड़ा जबकि आदर्श मिश्रा ने 30 रन जोड़े।
इसके बाद पहले नंबर पर उतरे सौरभ तिवारी ने 67 गेंदों पर 15 चौके व तीन छक्के से 111 रन की शतकीय पारी खेली। हिन्दुस्तान फायर क्लब से प्रशांत श्रीवास्तव, आदर्श एस.चौहान, मो.अशद अनवर, परवेज खान व आर्यन क्षितिज को दो-दो विकेट मिले।
ये भी पढ़े : स्पोर्ट्स गैलेक्सी की जीत में शिवम व एजाज ने जड़े अर्धशतक
जवाब में हिन्दुस्तान फायर क्रिकेट क्लब लक्ष्य का पीछा करते हुए 28.2 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 138 रन ही बना सका। टीम से नमन तिवारी ने नाबाद 92 रन बनाए लेकिन उन्हें अन्य बललेबाजों का सहयोग नहीं मिल सका। स्पोर्ट्स गैलेक्सी से शिखर पाण्डेय ने तीन जबकि सौरभ तिवारी व शिल्पी यादव ने दो-दो विकेट हासिल किए।
शैला देवी क्लब की जीत में पीयूष व राहुल चमके
शैला देवी क्लब ने एनडीबीजी ग्राउंड पर मैन ऑफ द मैच पीयूष यादव (51) व राहुल श्रीवास्तव (46) की उम्दा पारी से आरबीएन ग्लोबल को पांच विकेट से शिकस्त दी। आरबीएन ग्लोबल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में आठ विकेट पर 159 रन का स्कोर बनाया।
प्रणव सिंह (37) व अमित शर्मा (31) ही टिक कर खेल सके। शैला देवी क्लब से अभिषेक व अभिनव सिंह को दो-दो विकेट मिले। जवाब में शैला देवी क्लब ने 33.5 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 160 रन का स्कोर बनाया।
राहुल श्रीवास्तव (46) व पीयूष यादव (51 रन, 47 गेंद, 5 चौके, एक छक्का) ने पहले विकेट के लिए 105 रन की शतकीय साझेदारी की। रोहित ने 17 रन का योगदान किया। आरबीएन ग्लोबल से अनुराग यादव को दो विकेट मिले।