लखनऊ । मैन ऑफ द मैच सावंत पाल व पवन सिंह (4-4 विकेट) की उम्दा गेंदबाजी से इंटरनेशनल स्पोर्ट्स क्लब ने प्रथम श्री राजेश सिंह मेमोरियल अंडर-19 क्रिकेट टूनार्मेंट में दिव्ययुगाश्रम को 10 विकेट से रौंद दिया।
प्रथम श्री राजेश सिंह मेमोरियल अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट
आरआर क्रिकेट स्टेडियम पर दिव्युगाश्रम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 28.1 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 84 रन बनाए। निलोय चक्रवती ने सबसे ज्यादा 28 रन बनाए। उनके अलावा अविनाश यादव (19) व रणवीर सिंह (17) ही दहाई के आंकड़ें में रन बना सके।
इंटरनेशनल स्पोर्ट्स क्लब से पवन सिंह ने 8 ओवर में एक मेडन के साथ 18 रन और सावंत पाल ने 7.1 ओवर में 5 मेडन के साथ 9 विकेट देकर चार-चार विकेट हासिल किए।
ये भी पढ़ें : सेंट्रल क्रिकेट क्लब को अनिकेत नारायण ने दिलाई जीत
जवाब में इंटरनेशनल स्पोर्ट्स क्लब ने 8.1 ओवर में बिना विकेट गंवाए 86 रन बनाकर मैच जीत लिया। अदवित्य दुबे ने मात्र 23 गेंदों पर 7 चौके व 4 छक्के से आतिशी नाबाद 58 रन और प्रियांशु कुमार ने नाबाद 19 रन का योगदान किया।













