लखनऊ। ऋषि सिंह सेंगर (52) के अर्द्धशतक के बाद उपयोगी गेंदबाजी के सहारे टाइम्स ऑफ़ इंडिया ने एसबीआई कप मीडिया प्रीमियर लीग-2023 के उद्घाटन मैच में अमर उजाला को 4 रन से पराजित करते हुए रोमांचक जीत से अपना अभियान शुरू किया।
रोमांचक उद्घाटन मैच में अमर उजाला को 4 रन से हराया
लखनऊ स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट एसोसिएशन (एलएसजेए) के तत्वावधान में आयोजित टूर्नामेंट के केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर खेले गए पहले मैच में पिछली विजेता टाइम्स ऑफ़ इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 171 रन का स्कोर बनाया।
टीम के कप्तान राजीव श्रीवास्तव (6) व ऋषि सिंह सेंगर (52) की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी की। ऋषि सिंह सेंगर ने 29 गेंदों की अपनी पारी में 10 चौके जड़े। टाइम्स ऑफ़ इंडिया को पहला झटका राजीव श्रीवास्तव को छठे ओवर की पहली गेंद पर अखिलेश वर्मा ने आउट करके दिया।
वही ज़ुहैब ने 27 रन, अब्बास रिज़वी ने 24, इश्तियाक रजा ने 21 व अंशुल त्रिपाठी ने 18 रन बनाये। अमर उजाला से अखिलेश वर्मा व अनूप तिवारी ने 2-2 की सफलता हासिल की। अश्विनी व अभिजीत को एक-एक विकेट मिले।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरे अमर उजाला ने अंतिम ओवरों में मुकाबला रोमांचक बना दिया लेकिन 7 विकेट पर 167 रन ही बना सका जीत से 4 रन दूर हो गया। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 4.1 ओवर में 28 रन पर उसने 3 विकेट गंवा दिए थे।
ये भी पढ़ें : पहले मैच में टाइम्स ऑफ़ इंडिया का मुकाबला अमर उजाला से
कप्तान राजीव आनंद ने 55 गेंदों पर 8 चौके व एक छक्के से सबसे ज्यादा 59 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली जबकि अनूप तिवारी ने 14 रन जोड़े। वही आखिरी ओवरों में अखिलेश वर्मा ने नाबाद 19 और श्यामू ने नाबाद 34 रन बनाते हुए तेजी से रन जोड़े लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।
टाइम्स ऑफ़ इंडिया से प्रेम मिश्रा ने 2 विकेट की सफलता हासिल की। राजीव श्रीवास्तव, अब्बास रिज़वी और ऋषि सिंह सेंगर को एक-एक विकेट मिले। मैन ऑफ़ द मैच टाइम्स ऑफ़ इंडिया के ऋषि सिंह सेंगर चुने गए।
इससे पहले टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि राजेश कुमार मीना (डीजीएम, सीडीओ, भारतीय स्टेट बैंक) ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया। इस अवसर पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर ज्ञानेंद्र पाण्डेय, उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के महसचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय भी मौजूद थे।
दूसरी ओर पूर्व भारतीय क्रिकेटर व यूपी रणजी टीम के पूर्व कप्तान सुरेश रैना ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रतिभागी टीमों के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। मीडिया प्रीमियर लीग-2023 के दूसरे दिन 21 जनवरी को डीडी-एआईआर इलेवन बनाम दैनिक जागरण के बीच सुबह 9:30 बजे से चौक स्टेडियम पर मैच खेला जायेगा।