एसबीआई कप मीडिया प्रीमियर लीग : रोमांचक अंदाज में टाइम्स ऑफ इंडिया चैंपियन

0
208

लखनऊ मैन ऑफ द मैच अनीश ओबेराय (नाबाद 43 रन, दो विकेट) के आलराउंड प्रदर्शन और ऋषि सिंह सेंगर (तीन विकेट) की उम्दा गेंदबाजी से टाइम्स ऑफ इंडिया ने एसबीआई कप मीडिया प्रीमियर लीग के रोमांचक फाइनल में हिन्दुस्तान टाइम्स को 14 रन से शिकस्त देते हुए विजेता ट्राफी पर कब्जा जमा लिया।

फाइनल में हिन्दुस्तान टाइम्स को 14 रन से दी मात

केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर खेले गए फाइनल में टाइम्स ऑफ इंडिया के कप्तान राजीव श्रीवास्तव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। टीम ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 144 रन का मजबूत स्कोर बनाया।

टीम को शुरू में तब झटका लगा जब राजीव श्रीवास्तव (3) को अभिनव शुक्ला ने अपनी ही गेंद पर आउट किया। ऋषि सिंह सेंगर (7) को रोहित कुमार सिंह ने अपनी ही गेंद पर कैच लपका। इसके चलते टीम 5.3 ओवर में 26 रन पर दो विकेट गंवाकर मुश्किल में फंस गयी थी।

हालांकि सत्येंद्र मेहरोत्रा ने 34 गेंदों पर 37 रन और अब्बास रिजवी ने 27 गेंदों पर दो चौकों से 27 रन बनाकर टीम को संभाला। इसके साथ अनीश ओबेराय ने 25 गेंदों पर 2 चौके व एक छक्के से आतिशी नाबाद 43 रन की पारी खेली।

हिन्दुस्तान टाइम्स से मनीष सिंह, रोहित कुमार सिंह, अभिनव शुक्ला व अंशुल त्रिपाठी को एक-एक विकेट की सफलता मिली। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी हिन्दुस्तान टाइम्स की टीम 19.3 ओवर में 130 रन ही बना सकी।  सलामी बल्लेबाज शरददीप पारी की दूसरी ही गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे।

उन्हें अनीश ओबेराय ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। इसके बाद कप्तान अभिनव शुक्ला (40 रन, 39 गेंद, एक चौका, एक छक्का) ने अंशुल कुमार (10) के साथ दूसरे विकेट के लिए 37 रन की साझेदारी की।

इन दोनों के आउट होने के बाद रोहित कुमार सिंह ने 15 गेंदों पर 2 चौकों से 21 रन और जावेद मुस्तफा ने 11 गेंद पर एक चौके व एक छक्के से 15 रन बनाकर पारी को आगे बढ़ाया।

निचले क्रम पर अभिषेक मोहन ने 12 रन बनाए लेकिन नियमित अंतराल पर विकेटों के पतन के चलते टीम निर्धारित ओवर में 3 गेंदे शेष रहते हुए 130 रन पर आलआउट हो गयी और लक्ष्य से 14 रन दूर रह गयी।

टाइम्स ऑफ इंडिया से ऋषि सिंह सेंगर ने 4 ओवर में 19 रन देकर तीन विकेट की सफलता हासिल की। सत्येंद्र मेहरोत्रा ने 4 ओवर में एक मेडन के साथ 16 रन और अनीश ओबेराय ने  3.3 ओवर में 18 रन देकर दो-दो विकेट की सफलता हासिल की।

टूर्नामेंट के विशेष पुरस्कारों में मैन ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार हिन्दुस्तान टाइम्स के अभिनव शुक्ला (132 रन, 6 विकेट) को मिला। हिन्दुस्तान टाइम्स के मनीष सिंह (11 विकेट) सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज, टाइम्स ऑफ इंडिया के राजीव श्रीवास्तव  (120 रन) सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज चुने गए। सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर हिन्दुस्तान टाइम्स के शरददीप चुने गए।

टूर्नामेंट के समापन समारोह में मुख्य अतिथि इकाना स्पोर्ट्स सिटी के मैनेजिंग डायरेक्टर उदय सिन्हा सहित विशिष्ट अतिथिगण पूर्व भारतीय क्रिकेटर ज्ञानेंद्र पाण्डेय, रिटायर्ड आरटीओ अजय त्रिपाठी और जेड स्टार फर्नीचर के प्रोपराइटर नदीम अहमद ने पुरस्कार बांटे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here