एसबीआई ने की बाबू त्रिलोकी सिंह इंटर कॉलेज के निशानेबाजों की मदद

0
307

लखनऊ। बाबू त्रिलोकी सिंह इंटर कॉलेज के छह निशानेबाजों ने  मेरठ में 25 से 27  सितंबर तक होने वाली प्रदेश स्तरीय माध्यमिक विद्यालयी राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में लखनऊ मंडल की टीम में स्थान सुरक्षित किया। कालेज के इन खिलाड़ियों की आर्थिक मदद भारतीय स्टेट बैंक की काकोरी शाखा कर रहा है।

बाबू त्रिलोकी सिंह इंटर कॉलेज की शूटिंग टीम कोच हिमांशु शुक्ला के अनुसार टीम प्रतिभाग करने रवाना हो गयी। इस टीम का पूरा खर्च भारतीय स्टेट बैंक काकोरी वहन कर रहा है। भारतीय स्टेट बैंक काकोरी शाखा की प्रबंधक निहारिका शिवम मिश्रा ने टीम में शामिल खिलाड़ियों को अच्छे प्रदर्शन की शुभकामनाएं देते हुए खेल किट दी।

ये भी पढ़े : बाबू त्रिलोकी सिंह इंटर कॉलेज व रामस्वरूप स्मारक इंटर कॉलेज चैंपियन

उन्होंने आगे भी ऐसी आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। इस पहल के लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ राजकुमार सिंह ने शाखा प्रबंधक को धन्यवाद दिया।

इस अवसर पर शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद विभाग के विभागाध्यक्ष एवं टीम के कोच हिमांशु शुक्ला, विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता सुनील कुमार, रजनीकांत दीपक, विनोद कुमार वर्मा, अरुण कुमार पांडे, अरविंद वर्मा, नीरज कुमार, प्रदीप बाजपेई, ममता सिंह, राजीव रतन सिंह, मनोज श्रीवास्तव आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here