लखनऊ। यूपी के सानिध्य धर द्विवेदी व एकलव्य सिंह ने एसबीआई आइटा पुरुष 1 लाख प्राइजमनी टेनिस टूर्नामेंट में एकल क्वालीफाइंग के दूसरे राउंड में जीत के साथ तीसरे राउंड में जगह बनाई।
आशियाना स्थित उन्नाड टेनिस अकादमी में आयोजित टूर्नामेंट में सनिध्य ने यूपी के ही सौरभ कुमार सिंह को सीधे सेटों में 6-1, 7-5 से हराया। यूपी के ही एकलव्य सिंह ने यूपी के आर्यन शर्मा को 6-0, 6-1 से हराया।
पुरुष एकल क्वालीफाइंग के दूसरे राउंड के अन्य मैचों में कर्नाटक के राहुल इलांगो ने दिल्ली के दक्ष गुप्ता को 6-2, 6-2 से हराया। दिल्ली के हर्षित यादव ने गुजरात के पार्थ रमेश सपैया को 6-2, 6-0 से शिकस्त दी।
वहीं दिल्ली के तुषार मित्तल ने कर्नाटक के श्रेयस शिव प्रसाद को 6-1, 6-0 से, हरियाणा के आर्यन जॉली ने यूपी के दीपक कुमार यादव को 6-3, 6-0 से और गुजरात के धर्मिल शाह ने महाराष्ट्र के संकल्प पवार को 6-0, 6-1 से हराया।
ये भी पढ़ें : रोमांचक मैच में सानिध्य बने एकल चैंपियन