लखनऊ। नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग की ओर से मंगलवार को गोरखपुर, सिद्धार्थनगर और कानपुर देहात में जल ज्ञान यात्रा का सफल आयोजन किया गया। गोरखपुर में सीडीओ संजय मीणा, कानपुर देहात में बाल विकास एवं पुष्टाहार राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला और सिद्धार्थनगर में जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने यात्रा का शुभारंभ किया।
स्कूली बच्चों ने जल निगम लैब में समझा पानी गुणवत्ता जांच का लाभ
जल ज्ञान यात्रा के माध्यम से स्कूली बच्चों को जल संरक्षण एवं उसके महत्त्व के बारे में बताया गया। इस यात्रा में स्कूली बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। जल ज्ञान यात्रा के अंतर्गत सभी बच्चों को जल जांच की प्रक्रिया दिखाने के साथ-साथ भूजल उपचार और अन्य संबंधित मुद्दों की जानकारी दी गयी।
सबसे पहले उन्हें जिला जल विश्लेषण प्रयोगशाला ले जाया गया जहाँ उन्होंने जल गुणवत्ता जांच को प्रत्यक्ष रूप से देखा। इसके बाद बच्चों ने वॉटर सप्लाई स्कीम का भ्रमण किया साथ ही पेयजल परियोजनाओं के बारे में भी जाना।
ग्रामीण पेयजल योजनाओं का बच्चों को कराया गया भ्रमण
जल संरक्षण व उसकी गुणवत्ता से जुड़ी जानकारियाँ प्राप्त करने के बाद बच्चों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक किया गया और निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। सिद्धार्थनगर में ग्राम पंचायत कटकी विकासखंड उसका बाजार में परियोजना का अवलोकन कराया गया।
कानपुर देहात में तिगाई पेयजल योजना का भ्रमण करने के दौरान स्कूली बच्चों को यहां बने पम्प हाउस को देखने का मौका मिला। उन्होंने वहां लगी मशीनों के कार्यों की जानकारी ली।
ये भी पढ़ें : जल जीवन मिशन की योजना का निरीक्षण करने अलीगढ़ पहुंचे प्रमुख सचिव नमामि गंगे