लखनऊ : शहर में स्कूल क्रिकेट को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लखनऊ में स्कूल क्रिकेट संघ का गठन किया गया है। संघ के अध्यक्ष अजय डोबाल ने कहा कि स्कूल स्तर पर क्रिकेट को बढ़ावा देना संघ की प्राथमिकता होगी। उन्होंने विश्वास जताया कि इस प्रयास से हजारों किशोर खिलाड़ियों को नए अवसर मिलेंगे।
संघ की वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी निगहत खान लोधी ने बताया कि लंबे समय से स्कूल क्रिकेट को आगे बढ़ाने की कोशिश की जा रही थी, लेकिन शहर की क्रिकेट संघ ने इसे अनदेखा किया। ऐसे में स्कूल क्रिकेट संघ का गठन करना आवश्यक हो गया, जिसके तहत अब स्कूलों को इस अभियान से जोड़ने का कार्य तेजी से किया जाएगा।
संघ के चेयरमैन और लखनऊ विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष डॉ. नीरज जैन ने कहा कि स्कूल क्रिकेट संघ का गठन पहले ही हो जाना चाहिए था, जिससे किशोर खिलाड़ियों को सही मार्गदर्शन मिल पाता। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह संघ शहर में क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा और युवा खिलाड़ियों की समस्याओं को दूर करेगा।
ये भी पढ़ें : राष्ट्रीय पैरा जूडो प्रतियोगिता : सोनू यादव ने मेजबान के लिए लगाया स्वर्णिम दांव
संघ के सचिव शानू काजमी ने बताया कि वे स्वयं एक खिलाड़ी और प्रशिक्षक हैं और उन्होंने महसूस किया कि लखनऊ जैसे बड़े शहर में स्कूल क्रिकेट का अभाव एक बड़ी कमी थी। खेल प्रेमियों और वरिष्ठ खिलाड़ियों के सहयोग से इस संघ का गठन संभव हो सका।
संघ ने स्कूल क्रिकेट को व्यवस्थित करने के लिए एक कार्यक्रम तैयार किया है, जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को चयनित कर उनके लिए विशेष प्रशिक्षण शिविर भी लगाए जाएंगे। उन्होंने प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया, जिसने संघ के गठन की अनुमति दी।
संघ द्वारा शहर के विभिन्न खेल मैदानों का निरीक्षण किया जा रहा है और प्रतियोगिताओं के आयोजन की योजना पर काम हो रहा है। संघ का लक्ष्य है कि इस वर्ष ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान स्कूल क्रिकेट लीग का आयोजन किया जाए।