लखनऊ। किंग्स टाइगर्स नीलमथा ने स्कूल प्रीमियर क्रिकेट लीग (एसपीएल)-2023 के सुपर ओवर तक खींचे रोमांचक मुकाबले में कंचन स्पोर्ट्स क्लब के खिलाफ 12 रन से जीत दर्ज की।
लखनऊ विश्वविद्यालय के शिवाजी मैदान पर खेली जा रही लीग में रविवार रात खेले गए खिताबी मुकाबले में कंचन स्पोर्ट्स क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 5 ओवर में एक विकेट पर 53 रन बनाए।
अमन ने सबसे ज्यादा 22 रन बनाए। जवाब में किंग्स टाइगर्स नीलमथा ने निर्धारित ओवर में 3 विकेट पर 53 रन बना लिए। समीर ने 25 और प्रखर ने 20 रन बनाए।
इसके बाद अंपायरों ने मैच का परिणाम जानने के लिए सुपर ओवर का सहारा लिया जिसमें किंग्स टाइगर्स नीलमथा से मैन ऑफ द मैच अंकित गिरि ने अकेले 18 रन बनाए। जवाब में कंचन स्पोर्ट्स क्लब 6 रन ही बना सकी।
इसके चलते किंग्स टाइगर्स नीलमथा ने 12 रन की जीत से एसपीएल (बॉक्स क्रिकेट लीग) के पहले संस्करण की विजेता ट्रॉफी अपने नाम कर ली।विशिष्ट पुरस्कारों में मैन ऑफ द टूर्नामेंट किंग्स टाइगर्स नीलमथा के अंकित गिरि, सर्वश्रेष्ठ बैटर किंग्स टाइगर्स नीलमथा के समीर और सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज कंचन स्पोर्ट्स क्लब के सुदीप चुने गए।
ये भी पढ़ें : स्कूल प्रीमियर क्रिकेट लीग : कंचन स्पोर्ट्स क्लब व किंग्स टाइगर्स नीलमथा की फाइनल में इंट्री
समापन समारोह में मुख्य अतिथि अमित हर्ष (सीनियर एडवोकेट), विशिष्ट अतिथि अनुराग जैन (व्यवसायी) और अतुल गोयल (साइंटिस्ट) ने पुरस्कार वितरित किए। अंत में संयोजक अमिताभ सिन्हा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
बताते चले कि लीग में टीमों के बीच 5-5 ओवर के मुकाबले खेले गए थे और हर टीम में 5 खिलाड़ियों के अलावा 1 रिजर्व खिलाड़ी भी था। टीमों के बीच 75 बाई 44 के बाक्स एरिना में खिलाड़ी जीत हार के लिए जोर-आजमाईश कर रहे थे।