विद्यालय व अभिभावक बच्चों को बचपन से ही अच्छे संस्कार दें : डा. जगदीश गाँधी

0
259

लखनऊ। सिटी मांटेसरी स्कूल, राजाजीपुरम तृतीय कैम्पस द्वारा ‘एनुअल पैरेन्ट्स एण्ड ग्रैण्डपैरेन्ट्स डे समारोह’ का भव्य आयोजन आज सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में सम्पन्न हुआ।

सीएमएस संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर अपने उद्बोधन में डा. गाँधी ने कहा कि इस तरह के सांस्कृतिक एवं शैक्षिक समारोह बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु बेहद महत्वपूर्ण हैं।

यह समारोह सिर्फ बच्चों के लिए ही नहीं अपितु बड़ों के लिए भी प्रेरणादायी है, जिससे हम सभी एक स्वस्थ, समृद्ध व खुशहाल समाज के नव-निर्माण में योगदान दे सकें।

इस भव्य समारोह में रंग-बिरंगी पोशाकों में हँसते-गाते नन्हें-मुन्हें बच्चों ने जीवन का उल्लास बिखरते हुए एक से बढ़कर एक शानदार शैक्षिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से अभिभावकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इस अवसर पर सीएमएस छात्रों ने दादा-दादी गीत, जम्पिंग जैक्स, समूह गान, म्यूजिकल टेल, कव्वाली आदि शानदार प्रस्तुतियों से अभिभावकों का दिल जीत लिया और सभी ने छात्रों की प्रतिभा की दिल खोलकर प्रशंसा की।

ये भी पढ़ें : यूपीएससी कंबाइंड मेडिकल सर्विसेज में सीएमएस छात्रा शिवानी चयनित

इससे पहले, समारोह का शुभारम्भ स्कूल प्रार्थना से हुआ तथापि सर्वधर्म प्रार्थना, विश्व एकता प्रार्थना एवं वर्ल्ड पार्लियामेन्ट की शानदार प्रस्तुतियों को भी खूब तालियाँ मिली।

सीएमएस राजाजीपुरम तृतीय कैम्पस की प्रधानाचार्या सुश्री कोमल वलेचा ने इस अवसर पर कहा कि प्रत्येक बालक को अच्छा और स्मार्ट बनाने का विद्यालय का लक्ष्य अभिभावकों के सहयोग से ही पूरा हो सकता है। मैं अभिभावकों द्वारा किये जा रहे सहयोग के प्रति आभारी हूँ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here