लखनऊ। बप्पा श्री नारायण वोकेशनल इंटर कॉलेज, लखनऊ में समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत एक भव्य विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
इस प्रदर्शनी का उद्धघाटन उप प्रबंधक महोदय डॉ. मौलेंदु मिश्रा ने किया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष महोदय टी.एन. मिश्र विशिष्ट अतिथि के रूप में तथा कार्यक्रम के आयोजक प्रधानाचार्य अनुराग दीक्षित एवं उप-प्रधानाचार्य डॉ. उमाकांत वाजपेई उपस्थित रहे और अपने प्रेरणादायी शब्दों से विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।
निर्णायक मंडल में ए.पी. सेन गर्ल्स इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या उषोशी घोष, विज्ञान शिक्षक राम प्रकाश तिवारी तथा डॉ. उमाकांत वाजपेई उप-प्रधानाचार्य, बी.एस.एन.वी. इंटर कॉलेज सम्मिलित रहे।
साथ ही बी.एस.एन.वी. गर्ल्स इंटर कॉलेज से अपर्णा सान्याल एवं ए.पी. सेन गर्ल्स इंटर कॉलेज से पूजा शर्मा की उपस्थिति ने भी प्रदर्शनी की शोभा बढ़ाई।
विद्यालय के आदरणीय प्रबंधक महोदय, जो स्वास्थ्य कारणवश उपस्थित नहीं हो सके, उन्होंने अपने शुभाशिष वचनों द्वारा प्रदर्शनी की सफलता हेतु मंगलकामनाएँ प्रेषित कीं।
इस प्रदर्शनी में विद्यालय के विभिन्न वर्गों के 70 से अधिक विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया और अपने मॉडल्स प्रदर्शित किए। प्रमुख आकर्षण रहे – Smart railway Platform, Artificial Diamond by Fitkari,
Air Purification, Wireless Li-Fi, Hologram, Hydraulic Bridge, Innovative Ionic Thruster तथा पिछले वर्ष राज्य स्तरीय विज्ञान प्रतियोगिता का द्वितीय पुरस्कार प्राप्त Quantum Computer मॉडल।
प्रदर्शनी का संचालन विज्ञान प्रभारी प्रमिला रावत, सह प्रभारी सौरभ पांडे एवं समिति सदस्य अवंतिका यादव द्वारा किया गया। इस अवसर पर आलोक भारद्वाज, विनोद कुमार सिंह, विकास बाजपेई, प्रशांत दीक्षित, रिंकी वर्मा सहित विद्यालय परिवार का सकारात्मक सहयोग रहा।
साथ ही कैप्टन राजेश कुमार त्रिपाठी, धर्मेंद्र कुमार, आशुतोष मिश्रा एवं सीमा अवस्थी का विशेष सहयोग रहा। आए हुए सभी अतिथियों ने विद्यार्थियों की रचनात्मकता और मेहनत की सराहना की तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। यह प्रदर्शनी निश्चित ही विद्यार्थियों की वैज्ञानिक सोच को नई दिशा प्रदान करेगी।
ये भी पढ़ें : हार्नर कॉलेज में मना पारंपरिक खेल महोत्सव, सेंट जोसेफ कॉलेज बना चैंपियन