गन्ना अनुसंधान संस्थान के वैज्ञानिकों ने सुल्तानपुर के इस गांव में जगाई स्वच्छता की अलख

0
119

लखनऊ। भाकृअनुप-भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान के वैज्ञानिकों द्वारा फसल सुरक्षा एव स्वच्छता पखवाड़ा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन ग्राम-बहादुरपुर, जिला सुल्तानपुर में किया गया।

कार्यक्रम में डा.दिनेश सिंह (अध्यक्ष, फसल सुरक्षा) की अगुवाई में डा.अरूण बैठा (प्रधान वैज्ञानिक, कीट प्रबंधन), डा.संजय गोस्वामी (वरिष्ठ वैज्ञानिक फसल सुरक्षा) ने किसानों को गन्ने की फसल की बीमारियों एवं कीटों से बचाव एवं प्रबंधन की जानकारी दी।

ये भी पढ़ें : सस्ती दरों पर केले की गुणवत्तायुक्त पौध, किसानों की आमदनी में भी होगा इजाफा

डा.बरसाती लाल (प्रधान वैज्ञानिक, कृषि प्रसार) ने कार्यक्रम का संचालन किया। भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान की टीम ने किसानों के खेत में गन्ने की फसल में कीट एवं बीमारियों के सर्वेक्षण का कार्य भी किया।

किसानों को गत 1 अक्टूबर से मनाए जा रहे संस्थान द्वारा मनाए जा रहे स्वच्छता पखवाडे के अर्न्तगत शपथ एवं साफ-सफाई हेतु जागरूक भी किया गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here