अमन, सोनू व सचिन के कमाल से एसडीएस क्रिकेट अकादमी क्वार्टरफाइनल में

0
141

लखनऊ। मैन ऑफ़ द मैच अमन चौधरी (5 विकेट) व सोनू कुमार (4 विकेट) की गेंदबाजी के बाद सचिन मलिक (नाबाद 84) की पारी की सहायता से एसडीएस क्रिकेट अकादमी ने 18वी बीबीडी सी डिवीज़न लीग के प्री क्वार्टरफाइनल में स्टैण्डर्ड क्रिकेट क्लब को 7 विकेट से हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली.

18वी बीबीडी सी डिवीज़न लीग

चौक स्टेडियम पर स्टैण्डर्ड क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 25.5 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 141 रन बनाये. टीम की ओर से अनुराग कृष्णा ने 42 गेंदों पर 8 चौके से सबसे ज्यादा 47 रन बनाये. इसके अलावा नितेश सिंह ने 25 व सुमित सिंह ने 33 रन बनाये.

ये भी पढ़ें : अनुशासनहीनता के आरोप में सीएएल ने इन सात खिलाड़ियों ने गिराई गाज, देखें रिपोर्ट

एसडीएस क्रिकेट अकादमी से अमन चौधरी ने 5.5 ओवर में 35 रन देकर 5 विकेट हासिल किये. सोनू कुमार ने 8 ओवर में 2 मैडन के साथ 35 रन देकर 4 विकेट झटके. जवाब में एसडीएस क्रिकेट अकादमी ने 33 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 145 रन बनाकर मैच जीत लिया.

जीत में सचिन मलिक ने 107 गेंदों पर 12 चौके व एक छक्के से नाबाद 84 रन की पारी खेली. इसके अलावा स्वाभिमान सिंह ने 19 अंकित गिरि ने 15 रन का योगदान किया. स्टैण्डर्ड क्रिकेट क्लब से इरफ़ान खान, शिवम पटेल व सुमित सिंह को एक-एक विकेट मिले.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here