लखनऊ। सिटी मांटेसरी स्कूल, गोमती नगर प्रथम कैम्पस के तत्वावधान में चौक स्टेडियम, लखनऊ में आयोजित किये जा रहे चार दिवसीय डा. जगदीश गाँधी मेमोरियल इण्टर-स्कूल फुटबाल टूर्नामेंट के दूसरे दिन आज विभिन्न छात्र टीमों के बीच काँटे का मुकाबला देखने को मिला और लगभग सभी टीमों ने अपने शानदार खेल से दर्शकों को प्रभावित किया।
काँटे के मुकाबलों में बाल फुटबालरों ने खेल प्रतिभा का किया जोरदार प्रदर्शन
पहले मैच में सीएमएस राजाजीपुरम कैम्पस ने सीएमएस चौक कैम्पस को 2-0 से हराया। सीएमएस राजाजीपुरम की ओर से श्रेष्ठ ने छठे मिनट में गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिलाई जबकि इसी टीम के सिद्धान्त ने 20वें मिनट में एक और गोल कर अपनी टीम को 2-0 से आगे कर दिया और यह बढ़त खेल के अन्त तक बरकरार रही।
एक और मुकाबले में सेठ ए आर जयपुरिया स्कूल, गोल्फसिटी ने सीएमएस गोमती नगर प्रथम कैम्पस को 2-1 से हराया। विजयी टीम की ओर से दिवित ने 22वें एवं 42वें मिनट में दो शानदार गोल कर अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
ये भी पढ़ें : 100 मी. में शुभी, सर्वशाय, अग्रिमा व गुनीत बने फर्राटा चैंपियन
इसी प्रकार, डेलही पब्लिक स्कूल, जानकीपुरम एवं काल्विन ताल्लुकेदार्स कालेज के बीच खेले गये मैच में डीपीएस जानकीपुरम ने 2-0 की धमाकेदार जीत दर्ज कर अपनी खेल प्रतिभा का परचम लहराया।
डीपीस जानकीपुरम की ओर से आनंद वर्धन दुबे एवं विल्डन मुस्तफा ने क्रमशः 13वें एवं 45वें मिनट में शानदार गोल कर अपनी टीम को जीत दिलाई। इसी प्रकार, लामार्टिनियर कालेज ने सी.एम.एस. राजाजीपुरम को 2-0 से हराया जबकि सी.एम.एस. कानपुर रोड कैम्पस ने सी.एम.एस. महानगर कैम्पस को 2-0 से मात दी।
[…] […]