लखनऊ। द्वितीय वरीय हर्षित सिंह ने यूपी स्टेट मेकिंग द ग्रैंड मास्टर ऑनलाइन शतरंज प्रतियोगिता में अंडर-16 आयु वर्ग की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता सर्वाधिक 5 अंक के साथ जीत ली। इसी के साथ तीन खिलाड़ियों हर्षित सिंह, पार्थ भटनागर तथा एकांश गोयल ने नाकआउट स्टेज के लिए क्वालीफाई कर लिया।
मेकिंग द ग्रैंड मास्टर ऑनलाइन चेस
यह खिलाड़ी अब तीन फरवरी से होने वाली नाकआउट प्रतियोगिता में भाग लेंगे। यूपी चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित इस प्रतियोगिता के अंतिम दौर में हर्षित ने सफेद मोहरों से खेलते हुए सिसिलियन एलिपिन वेरिएशन के अंतर्गत 13वीं चाल में घोड़े को A3 खाने से निकालकर अच्छा खेल दिखाया।
हर्षित, पार्थ तथा एकांश ने नाकआउट स्टेज के लिए किया क्वालीफाई
हर्षित सिंह ने पहले बोर्ड पर खेलते हुए एकांश गोयल को हराया। वहीं दूसरे बोर्ड पर पार्थ भटनागर ने केशव सिंघल को, तीसरे बोर्ड पर ओजस्य सक्सेना ने नंदन सिंघल को, चौथे बोर्ड पर वंदित बंसल ने सानवी शुक्ला को, पांचवें बोर्ड पर सुवन देव ने श्रेयांश अलसीसरिया को, पीयूष कारीवाल ने वैष्णवी बागरी को और सातवें बोर्ड पर संभव जैन ने प्रिया यादव को हराया।
नौवें बोर्ड पर सिद्धार्थ राठौर और आहान अलसीसरिया के मध्य बाजी ड्रा छूटी। दसवें बोर्ड पर आरव अग्रवाल ने अनन्य श्रीवास्तव को, ग्यारहवें बोर्ड पर अगस्त्य यादव ने रिया पचौरी को और बारहवें बोर्ड पर दीपांजलि दत्त ने दीपांजलि श्रीवास्तव को हराया।
पांचवें व अंतिम दौर के बाद खिलाड़ियों की स्थिति
- प्रथम : हर्षित सिंह-5 अंक,
- द्वितीय : पार्थ भटनागर-4.5 अंक,
- तृतीय : ओजस्य सक्सेना-4 अंक,
- चतुर्थ : एकांश गोयल-3.5 अंक
- पंचम : वंदित बंसल, छठां : देव सुमन देव (सभी 3:30 अंक),
- सातवां : केशव सिंघल, आठवां : शिवांशी देव, नौवां : नंदन सिंघल, दसवां : पीयूष कारीवल, ग्यारहवां : संभव जैन (सभी 3 अंक)।