लखनऊ। सम्यक त्रिवेदी (3 विकेट) की अगुवाई में उम्दा गेंदबाजी की बदौलत कल्पना क्रिकेट फाउंडेशन ने द्वितीय तारा देवी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के बुधवार को खेले गए मुकाबले में आशीष नेहरा क्रिकेट अकादमी को 5 विकेट से हराकर पूरे अंक हासिल किए।
गियर क्रिकेट ग्राउंड पर आशीष नेहरा क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीतकर निर्धारित 40 ओवर के मैच में पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया लेकिन टीम 32.4 ओवर में 129 रन ही बना सकी। टीम ने 29 रन के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए थे। आकाश यादव ने सबसे ज्यादा 33 रन बनाए।
उनके अलावा मोहम्मद अजहरुद्दीन (31), अभय प्रताप सिंह (22) व सूरज यादव (15) ही टिक कर खेल सके। कल्पना क्रिकेट फाउंडेशन से सम्यक त्रिवेदी ने 35 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। आकाश गुप्ता, अर्पित कुमार सिंह व हिमांशु मिश्रा को 2-2 विकेट मिले।
ये भी पढ़ें : द्वितीय तारा देवी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट : गियर क्लब की जीत में चमके अमन, अल्तमश व ललित
जवाब में कल्पना क्रिकेट फाउंडेशन ने 31.4 ओवर में 5 विकेट पर 130 रन बनाकर जीत हासिल की। सलामी बल्लेबाज सम्यक त्रिवेदी 8 रन ही बना सके। हालांकि उनके जोड़ीदार द्रव्य कुमार कुशवाहा ने 86 गेंदों पर 4 चौकों व एक छक्के की सहायता से नाबाद 50 रन की अर्धशतकीय पारी खेलते हुए टीम को जीत की मंजिल तक पहुंचाया।
उनका साथ देते हुए सचिन सिंह ने 51 रन बनाए। सचिन ने अपनी अर्धशतकीय पारी 50 गेंदों पर 5 चौके से पूरी की। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार कल्पना क्रिकेट फाउंडेशन के सम्यक त्रिवेदी को प्रदान कर सम्मानित किया गया।