द्वितीय तारा देवी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट : द क्रिएटर्स क्रिकेट क्लब की जीत में राहुल गोंड के पांच विकेट

0
329

लखनऊ। मैन ऑफ द मैच राहुल गोंड (पांच विकेट) की गेंदबाजी से द क्रिएटर्स क्रिकेट क्लब ने द्वितीय तारा देवी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के सोमवार को खेले गए लीग मैच में इंडियन क्रिकेट क्लब को 55 रन से पराजित किया।

गियर क्रिकेट ग्राउंड पर द क्रिएटर्स क्रिकेट क्लब निर्धारित 35 ओवर के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 26. 1 ओवर में 146 रन का स्कोर ही बना सका। टीम से शिवांश त्रिपाठी ने सबसे ज्यादा 38 रन का योगदान किया। प्रत्यूष सोमवंशी ने 23, सुंदरम ने 18 व अदवित्य शुक्ला ने 16 रन की पारी खेली।

इंडियन क्रिकेट क्लब से हिमांशु यादव ने तीन विकेट हासिल किए। धनंजय कुमार और दयाराम पाल को दो-दो विकेट मिले। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए इंडियन क्रिकेट क्लब 30.5 ओवर में 91 रन पर ही सिमट गया। अमन सिंह ने सबसे ज्यादा 30 रन बनाए।

ये भी पढ़ें : तारा देवी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट : आशीष नेहरा अकादमी को सूरज एम यादव ने दिलाई जीत

दूसरी ओर राहुल गोंड की घातक गेंदबाजी के आगे इंडियन क्रिकेट क्लब के आठ बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके।

क्रिएटर्स क्रिकेट क्लब के राहुल गोंड ने 6.5 ओवर में दो मेडन के साथ 16 रन देकर पांच विकेट हासिल किए जिन्हें शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। उनके अलावा शिवांश त्रिपाठी ने दो विकेट हासिल किए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here