द्वितीय तारा देवी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट : आशीष नेहरा क्रिकेट अकादमी की जीत में सूरज एम.यादव चमके

0
142

लखनऊ। सूरज एम.यादव (19 रन, 4 विकेट) के ऑलराउंड खेल से आशीष नेहरा क्रिकेट अकादमी ने द्वितीय तारा देवी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मुकाबले में सीएसडी सहारा क्रिकेट अकादमी (गोमतीनगर) को 26 रन से पराजित किया।

गियर क्रिकेट ग्राउंड पर आशीष नेहरा क्रिकेट अकादमी ने निर्धारित 35 ओवर के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 31.3 ओवर में 147 रन का स्कोर बनाया। टीम के 35 रन के स्कोर पर 4 विकेट गिर गए थे।

इस मौके पर अनिकेत कुमार ने 45 गेंदों पर 5 चौके से 40 रन बनाए। उनका साथ देते हुए सूरज एम.यादव ने 19 रन जोड़े और दोनों ने पांचवे विकेट के लिए 45 रन की साझेदारी कर टीम को संभाला। आकाश यादव ने 24 और अभय प्रताप ने 14 रन का योगदान किया।

सीएसडी सहारा अकादमी (गोमतीनगर) से समीर कुमार सिंह ने 5.3 ओवर में 23 रन देकर पांच विकेट हासिल किए। सौरभ यादव को दो विकेट मिले। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए सीएसडी सहारा क्रिकेट अकादमी (गोमतीनगर) की टीम 26.3 ओवर में 121 रन पर ऑल आउट हो गयी और जीत से 26 रन दूर रह गयी।

ये भी पढ़ें : द्वितीय तारा देवी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट : इंटरनेशनल स्पोर्ट्स क्लब की आठ विकेट से जीत

सलामी बल्लेबाज अभय कुमार भारद्वाज ने सबसे ज्यादा 25 रन बनाए। जय वर्द्धन ने 22, सौरभ यादव ने 20 व निखिल पाण्डेय ने 19 रन जोड़े लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। आशीष नेहरा क्रिकेट अकादमी से सूरज एम.यादव ने 5 ओवर में 1 मेडन के साथ मात्र 12 रन देकर 4 विकेट झटकते हुए टीम की जीत तय की।

उनका साथ देते हुए अमन राज ने दो विकेट हासिल किए। आदित्य यादव, अनिकेत कुमार सिंह व आकाश यादव को एक-एक विकेट मिले। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार आशीष नेहरा क्रिकेट अकादमी के सूरज एम.यादव को मिला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here