लखनऊ। अक्षत अग्रवाल (3 विकेट) व आर्यन कनौजिया (दो विकेट) की गेंदबाजी के बाद सूर्यांश कुमार राय (96) की उम्दा बल्लेबाजी से हिंदुस्तान फायर क्लब ने द्वितीय तारा देवी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को इंटरनेशनल स्पोर्ट्स क्लब को 3 विकेट से हराते हुए पूरे अंक हासिल किए।
गियर क्रिकेट ग्राउंड पर इंटरनेशनल स्पोर्ट्स क्लब ने निर्धारित 40 ओवर के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट गंवाकर 169 रन का स्कोर बनाया। टीम अच्छी शुरुआत नहीं कर सकी और शीर्ष दो बल्लेबाज 17 रन के कुल स्कोर पर आउट हो गए।
इसके बाद अभय जायसवाल ने 79 गेंदों पर 10 चौके से 62 रन की अर्धशतकीय पारी खेल टीम को मजबूती दी। उनका साथ देते हुए शिखर चतुर्वेदी ने 55 गेंदों पर 4 चौके व एक छक्के से 44 रन जोड़े। इंटरनेशनल स्पोर्ट्स क्लब से अक्षत अग्रवाल ने 3 विकेट जबकि आर्यन कनौजिया ने 2 विकेट हासिल किए।
ये भी पढ़ें : द्वितीय तारा देवी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट : द क्रिएटर्स क्रिकेट क्लब की 7 विकेट से जीत
जवाब में हिंदुस्तान फायर क्लब ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 38.3 ओवर में 7 विकेट पर 170 रन बनाते हुए मैच जीत लिया। सलामी बल्लेबाज रितिक सिन्हा (16) व नमन तिवारी (4) ने पारी की शुरुआत की। नमन 4 रन के कुल स्कोर पर पवैलियन लौट गए।
इसके बाद उतरे सूर्यांश कुमार राय ने जिम्मेदारी भरी पारी खेलते हुए 96 रन बनाए और सिर्फ चार रन से शतक से चूक गए। सूर्यांश ने 109 गेंद की अपनी पारी में 12 चौके व एक छक्का जड़ा।
वहीं दिव्यांशु सिंह ने जीत में नाबाद 32 रन का योगदान किया। इंटरनेशनल स्पोर्ट्स क्लब से चंदन जायसवाल को 2 विकेट मिले। हिंदुस्तान फायर क्लब के सूर्यांश कुमार राय को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।