लालगंज रायबरेली। माध्यमिक विद्यालयी जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन डा.रिज़वी मेमोरियल पब्लिक स्कूल मे किया गया जिसमे जिले के विभिन्न विद्यालयों से 52 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
ताइक्वांडो मे चयन के आधार पर 16 खिलाड़ियों को जिले की टीम मे शामिल किया गया। सभी चयनित खिलाड़ियों की घोषणा माध्यमिक जिला खेल सचिव अजय सिंह चंदेल ने किया। इस मौके पर उन्होंने बताया कि 18 सितम्बर को सीतापुर मे आयोजित होने वाली मण्डलीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता मे यह खिलाडी जिले की टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।
प्रतियोगिता मे निर्णायक की भूमिका महताब आलम, अखण्ड दीप सोनकर, सलमान खान, डिम्पी तिवारी, पूनम यादव तथा जीतेन्द्र प्रजापति ने निभाई!
चयनित खिलाड़ियों मे बालिका अंडर-14 सब जूनियर बालिका वर्ग मे इंटर कालेज रामबाग की पायल, कामपोजिट स्कूल टिकरा की पल्लवी, विबग्योर पब्लिक स्कूल की पूर्णिमा पटेल और शिखा जीजीआईसी रायबरेली ने स्वर्ण पदक जीता।
इसी वर्ग मे न्यू आदर्श डलमऊ की वंशिका सविता ने रजत पदक और आदर्श बाल विद्या मंदिर डलमऊ की रिद्धि गुप्ता ने काँस्य पदक जीता। 19 वर्ष सीनियर बालिका मे आदर्श शिक्षा निकेतन की ऐमान, एम जे गर्ल्स इंटर कालेज रायबरेली की चांदनी प्रधान व इंटर कालेज रामबाग की दिव्या सिंह ने स्वर्ण पदक जीता।
ये भी पढ़ें : माध्यमिक विद्यालयी जिला स्तरीय वुशू प्रतियोगिता से इन खिलाड़ियों का रायबरेली टीम में चयन
बालक अंडर-14 में विबग्योर के अर्नव यादव, आदर्श विद्या मंदिर के ध्रुव रावत, बीएलपीएस के बदल सिंह, आदर्श विद्या मंदिर के दर्शील ने स्वर्ण पदक जीता। इसी वर्ग मे आदर्श विद्या मंदिर के वंश मौर्या, आशुतोष मौर्या तथा अमन वर्मा ने रजत व इसी विद्यालय के प्रयांश मौर्या ने कांस्य पदक जीता!
डा•रिज़वी मेमोरियल पब्लिक स्कूल के अब्दुल्ला आलवेज, पंडित दीनानाथ लालगंज के सुयश शुक्ला, बैसवारा इंटर कालेज के हर्ष शेर बहादुर ने भी स्वर्ण पदक जीत कर जिले की टीम मे अपनी जगह बनाई!
इस अवसर पर लालगंज खेल प्रभारी सोमेश सिंह,नरमादेश्वर इंटर कालेज रामबाग के खेल प्रभारी प्रमोद कुमार, बॉक्सिंग जिला सचिव संत लाल, अताउर रहमान,राजू, पुष्पेंद्र कुमार, नाशरा रहमान, आदि लोग मौजूद रहे!