गंदगी, अतिक्रमण, अनाधिकृत गतिविधियां देख भड़के विधायक ओपी श्रीवास्तव

0
81

लखनऊ। मुंशीपुलिया चौराहे के पास स्थित शिव विहार आवासीय कल्याण समिति से सटे बाजार में दुकानदारों द्वारा सड़क पर फेंकी गई गंदगी देखकर विधायक ओपी श्रीवास्तव ने नाराजगी जताई। उन्होंने दुकानदारों से पूछा की, ऐसी गंदगी में आप लोग कैसे रहते हैं।

उनसे सवाल भी किया, कि खुद अपनी दुकानों के सामने गंदगी फेंकना आपको अच्छा लगता है क्या? मौके पर मौजूद नगर निगम जोन -7 के जोनल अधिकारी आकाश कुमार से उन्होंने गंदगी फैलाने वाले दुकानदारों पर जुर्माना करने के निर्देश दिए।

वायु प्रदूषण से पीड़ित स्थानीय निवासियों की शिकायत पर पहुंचे विधायक ने आवास विकास की कॉलोनी में सीमेंट के गोदाम, अनधिकृत रूप से की जा रही व्यावसायिक गतिविधियों, खुलेआम मीट मुर्गे की दुकान के माध्यम से फैलाई जा रही गंदगी तथा आवासीय कॉलोनी के बीच

स्थित देशी मदिरा की दुकान का विभागीय अधिकारियों के साथ निरीक्षण कर दुकान के बाहर जबरन बढ़कर बनाए जा रहे चबूतरों को हटाने और गंदगी फैलाने वालों पर जुर्माना करने के आदेश संबंधित अधिकारियों को दिए।

इससे पहले उन्होंने नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, इंदिरा नगर का निरीक्षण कर प्रवेश द्वार से लगे खुले नाले की तत्काल सफाई कराने, नाले को ढकने, अस्पताल परिसर और उसके आसपास स्वच्छता का विशेष ध्यान देने तथा सड़क पर खड़ी निष्प्रयोज्य एंबुलेंस को हटाने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए।

इसके बाद विधायक ओ. पी. श्रीवास्तव ने हरिहर नगर, राजीव नगर निवासियों की शिकायतों पर पानी गांव से डीके मैरिज लॉन तक जाने वाले मार्ग, जल भराव की समस्या, गंदगी, अतिक्रमण से प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दृष्टिगत सभी समस्याओं के निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर उनके साथ बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी अधिकारी मौजूद रहे।

निरीक्षण में उनके साथ जलकल विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। कई स्थानों पर जल भराव की समस्या देख उन्होंने जलकर विभाग के अधिकारियों को भी उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें : गंदगी, अतिक्रमण, अनाधिकृत गतिविधियां देख भड़के विधायक ओपी श्रीवास्तव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here