नवाबी दौर के शतरंज के साथ भूले-बिसरे खेलों को देखकर बचपन की यादें हुई ताजा

0
412

लखनऊ। स्व.मेजर ध्यानचंद जी के जन्मदिवस यानि राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित जिला खेल प्रतियोगिताओं का समापन आज 29 अगस्त यानि खेल दिवस के मौके पर हुआ। क्षेत्रीय खेल कार्यालय लखनऊ के तत्वावधान में आयोजित इन खेलों के अंतर्गत एथलेटिक्स, हाकी, फुटबाल, बैडमिंटन  जूडो की प्रतियोगिता हुई।

स्वदेशी मार्शल आर्ट कलारीपयट्टू का हैरतअंगेज प्रदर्शन देख लोग हुए रोमांचित

इसके अलावा आज समापन के अवसर पर केडी सिंह बाबू स्टेडियम में  यूपी नान ओलंपिक एसोसिएशन के द्वारा परंपरागत स्वदेशी खेल जैसे पिठ्ठू, गिल्लीडंडा, बोरी रेस, लेमन रेस, सिंगडी, नवाबी शतरंज, फिटनेस बाल एवं स्लो साईकिलिंग का आयोजन हुआ।

इसके अलावा स्वदेशी मार्शल आर्ट कलारीपयट्टू के खिलाड़ियों ने ऐसा हैरतअंगेज रोमांचक प्रदर्शन किया कि सबने दांतो तले अंगुली दबा ली। वहीं भूले-बिसरे स्वदेशी खेलों को देखकर लोगों के दिमाग में अपने गांव में गुजारे बचपन के पलों की याद ताजा हो गयी।

राष्ट्रीय खेल दिवस पर आयोजित जिला खेल प्रतियोगिताओं का समापन

खासकर नवाबी दौर के शतरंज में हुक्का गुड़गुड़ाते हुए बिसात पर चाल चल रहे नवाबों को देखकर लोग खासे रोमांचित हुए। इन प्रतियोगिताओं के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के खेल व युवा कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चन्द्र यादव, विशिष्ट अतिथि अवनीश कुमार सिंह (सदस्य विधान परिषद), डा.आरपी सिंह (खेल निदेशक) मौजूद रहे।

खेल मंत्री ने कहा, जिलों में हो अधिक से अधिक खेल प्रतियोगिताएं

खेल मंत्री ने कहा कि जिलों में अधिक से अधिक खेल प्रतियोगिताएं हो ताकि अधिक से अधिक खेल प्रतिभाएं सामने आये।उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा सरकारी नौकरियों में दो फीसदी खेल कोटा  निर्धारित होने से राष्ट्रमंडल खेलों, एशियाई खेल एवं ओलंपिक के पदक विजेता प्रदेश के खिलाड़ियों को सीधे राजपत्रित अधिकारी का पद मिलेगा।

ये भी पढ़े : खेल दिवस पर इस बार दिखेगा परंपरागत स्वदेशी खेलों का नजारा

ये भी पढ़े : अथर्व व निशा भूषण शतरंज चैंपियन, जूडो में इन्होंने जीते स्वर्ण पदक

वहीं बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में यूपी के 14 खिलाड़ी खेले जिसमें से 4 ने रजत एवं 4 ने कांस्य पदक जीते। इन सभी को सरकार द्वारा जल्द ही 5 करोड़ 30 लाख रुपए की नगद धनराशि का पुरस्कार दिया जाएगा।

समापन समारोह में 19 खेल प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत  करने के साथ मैक्सिकों में इस साल हुई पैरा विश्व एथलेटिक्स प्रतियोगिता में कांस्य पदक विजेता लखनऊ के श्रेयांश त्रिवेदी को भी सम्मानित किया गया।

मंत्री गिरीश चन्द्र यादव हॉकी स्टिक थाम कर मैदान में उतरे

समापन समारोह के दौरान मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के खेल व युवा कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चन्द्र यादव भी जोश से भर गए और हॉकी स्टिक थाम कर मैदान में उतर गए और कुछ पलों तक नन्हें खिलाड़ियों के साथ हाथ आजमाए।

कलारीपयट्टू की तलवार व ढाल विधा का अद्भुत प्रदर्शन

दूसरी ओर इमरान अली व अयूब अली ने  स्वदेशी मार्शल आर्ट कलारीपयट्टू की तलवार व ढाल विधा का अद्भुत प्रदर्शन किया। दोनों ने हवा में जबरदस्त उछाल उछाल के साथ तलवार व ढाल का ऐसा कमाल दिखाया कि सब रोमांचित हो गए। इसके अलावा वही आशु पटेल व खुशी पटेल ने लाठी व नितेश यादव ने उर्मी का शानदार प्रदर्शन किया।

आज हॉकी प्रतियोगिताओं में अंडर-12 बालक में वीर शिवाजी ए, अंडर-14 बालक में मिनी स्टेडियम विजयंत खंड, महिला ओपन वर्ग में मो.शाहिद स्टेडियम ए ने खिताब जीते।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here