लखनऊ। भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) नेताजी सुभाष क्षेत्रीय केंद्र, लखनऊ की ताइक्वांडो एनसीओई की प्रशिक्षु सीमा कनौजिया और मधु सिंह ने विश्व स्तर पर भारत का परचम लहराया।
अमेरिका के बर्मिंघम में आयोजित वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए सीमा ने ताइक्वांडो में स्वर्ण पदक और मधु सिंह ने रजत पदक जीतकर देश व उत्तर प्रदेश पुलिस का गौरव बढ़ाया है।
साई लखनऊ के ताइक्वांडो एनसीओई की प्रशिक्षु है दोनों खिलाड़ी
गत 30 जून से 4 जुलाई, 2025 तक आयोजित इन गेम्स में सफलता हासिल करने वाली दोनों ही प्रशिक्षु उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत है।
सीमा कनौजिया ने अंडर-49 किग्रा में जीता स्वर्ण
सीमा कनौजिया ने क्योरगी के अंडर-49 किग्रा श्रेणी में दमदार चुनौती पेश करते हुए शानदार फुर्ती और आक्रामकता का प्रदर्शन किया और स्वर्ण पदक जीता। दूसरी ओर मधु सिंह ने क्योरगी अंडर-67 किग्रा श्रेणी में दमदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक अपने नाम किया।
मधु सिंह ने क्योरगी अंडर-67 किग्रा में जीता रजत
साई लखनऊ के क्षेत्रीय निदेशक प्रभारी आत्म प्रकाश ने इन खिलाड़ियों की उपलब्धियों कड़ी मेहनत, अनुशासन और भारतीय खेल प्राधिकरण लखनऊ की उच्चस्तरीय सुविधाओं का परिणाम बताया।
बताते चले कि वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स द्विवार्षिक अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजन है जो विश्व का दूसरा सबसे बड़ा एथलीट-आधारित खेल आयोजन है। इन गेम्स में 70 से अधिक देशों से पुलिस, अग्निशमन और अन्य सार्वजनिक सुरक्षा विभागों में काम करने वाले हजारों प्रशिक्षु प्रतिभाग करते है।
ये भी पढ़ें : खेलो इंडिया पैरा गेम्स 2025 : साई लखनऊ के प्रशिक्षुओं ने जीते एक स्वर्ण व तीन रजत पदक












