नगर निगम लखनऊ में कार्यकारिणी समिति के 6 रिक्त पदों को भरने के लिए 1 जुलाई को विशेष अधिवेशन का आयोजन होगा। सदन में कार्यकारिणी समिति के रिक्त पदों पर नए सदस्यों के चयन के लिए लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने सभी जनप्रतिनिधियों और संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारीयों से विचार विमर्श किया।
जिसके बाद वरिष्ठता और सामाजिक समीकरण के संतुलन के आधार पर 6 नामो पर सहमति बनी जिसमें पार्षद देव शर्मा मिश्रा मुन्ना, राजेश सिंह गब्बर, रीता राय, संदीप शर्मा, अमित चौधरी और पृथ्वी गुप्ता के नाम महापौर सुषमा खर्कवाल को भेजे गए हैं।
इसमें महापौर द्वारा चयनित पांच पार्षद भाजपा की ओर से नामांकन करेंगे। सदन में बहुमत के आधार पर सभी पांच भाजपा उम्मीदवार पार्षदों का चुना जाना तय है।
ये भी पढ़ें : जेलों की सुरक्षा और सुविधाओं की महानिदेशक ने की समीक्षा