लखनऊ। यूएई के दुबई और शारजाह सहित अन्य शहरों में अक्टूबर और नवंबर में आयोजित की जाने वाली ग्लोबल टी-20 क्रिकेट के लिए विभिन्न आयु वर्ग में टीमों का चयन जुलाई के अंतिम सप्ताह से किया जाएगा।
युवा सोसाइटी और नॉर्वेजियन क्रिकेट फेडरेशन की ओर से देश के सभी राज्यों के साथ ही उत्तर प्रदेश में भी चयन होंगे। उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में चयन की तिथि जल्दी घोषित की जाएगी। इस चयन में स्कूल कॉलेज और यूनिवर्सिटी के खिलाड़ी भी भाग ले सकते हैं। जिलों के बाद मंडल पर चयन होंगे।
राज्य स्तरीय चयन भी चार जिलों में होंगे। युवा सोसाइटी के अध्यक्ष परमिंदर सिंह के अनुसार ग्लोबल टी-20 में विभिन्न आयु वर्ग के मुकाबले होंगे।
चयन ट्रायल में शामिल होने वाले क्रिकेटर को अपना आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य होगा। चयन में भाग लेने के लिए वेबसाइट https://yuvasociety.org पर पंजीकरण करा सकते हैं। चयन में भाग लेने से पहले अभ्यर्थी को पंजीकरण का प्रिंटआउट देना होगा।
ये भी पढ़ें : राउंडग्लास स्पोर्ट्स गुरु तेग बहादुर हॉकी अकादमी बना पृथ्वी पाल सिंह हॉकी टूर्नामेंट का चैंपियन