छात्राओं ने वर्तमान परिवेश में आत्मरक्षा प्रशिक्षण के महत्व को समझा

0
45

लखनऊ| अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2025 के अवसर पर हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा प्राथमिक विद्यालय, पानी गांव, सेक्टर-9, इंदिरा नगर, लखनऊ में आत्मरक्षा कार्यशाला आयोजित की गई।

इस कार्यशाला में वासुदेव मेमोरियल गर्ल्स डिग्री कॉलेज, इंदिरा नगर, लखनऊ की 36 छात्राओं ने “मेरी सुरक्षा, मेरी जिम्मेदारी” मंत्र को अपनाते हुए आत्मरक्षा के गुर सीखे तथा वर्तमान परिवेश में आत्मरक्षा प्रशिक्षण के महत्व को समझा।

कार्यशाला का शुभारंभ राष्ट्रगान से हुआ, जिसके पश्चात वासुदेव मेमोरियल गर्ल्स डिग्री कॉलेज की शिक्षिका रेखा एवं हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रशिक्षकों सुनील नाग और बुलंदी शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर शुरुआत की।

प्रशिक्षकों सुनील नाग और बुलंदी शर्मा ने छात्राओं को आत्मरक्षा के प्रभावी उपायों और बचाव तकनीकों की जानकारी दी। उन्होंने लड़कों की मानसिकता पर चर्चा करते हुए बताया कि आत्मरक्षा के सही तरीके अपनाकर छात्राएं अपनी सुरक्षा सुनिश्चित कर सकती हैं। कार्यशाला के अंत में सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

इस अवसर पर वासुदेव मेमोरियल गर्ल्स डिग्री कॉलेज की शिक्षिकाएं रेखा एवं श्रुति, हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से सुनील नाग, बुलंदी शर्मा, तथा ट्रस्ट के स्वयंसेवकों की गरिमामयी उपस्थिति रही। हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट का यह प्रयास महिलाओं और बालिकाओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

ये भी पढ़ें : हेल्प यू ट्रस्ट व एमिटी विश्वविद्यालय ने ऐसे मनाया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here