महाकुम्भ नगर। श्रद्धा, आस्था और भक्ति के महाकुंभ में आए तीर्थयात्रियों के बीच सोशल मीडिया को लेकर भी जबरदस्त उत्साह है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अपनी महाकुंभ की यात्रा प्रदर्शित करने के लिए श्रद्धालुओं को जल जीवन मिशन के स्वच्छ सुजल गांव प्रदर्शनी में बना सेल्फी प्वाइंट श्रद्धालुओं को खूब भा रहा है।
श्रद्धालुओं को लुभा रहा सेल्फी प्वाइंट का ग्रामीण परिवेश
40,000 वर्ग फुट में फैली स्वच्छ सुजल गांव प्रदर्शनी में बने सेल्फी प्वाइंट के जरिए तीर्थयात्री और पर्यटक अपने इस सफर को यादगार बना रहे हैं। 500 वर्ग फुट में बने सेल्फी प्वाइंट में युवा से लेकर बुजुर्ग श्रद्धालु सभी सेल्फी ले रहे हैं और जल जीवन मिशन द्वारा उत्तर प्रदेश में किए गए कार्यों की जानकारी भी जुटा रहे हैं।
श्रद्धालुओं को लुभा रहा सेल्फी प्वाइंट का ग्रामीण परिवेश
एग्ज़िबिशन एरिया में बड़ी संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक आ रहे हैं मकर संक्रांति के मौके पर भारी भीड़ उमड़ी।महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं में बड़ी संख्या में ऐसे श्रद्धालु हैं, जो शहरी परिवेश से आते हैं। जिन्होंने गांव सिर्फ टीवी या फिर फिल्मों में देखा है।
जल गुणवत्ता और संरक्षण का संदेश पहुंचा रही प्रदर्शनी
ऐसे श्रद्धालुओं को विशेषकर विदेशी श्रद्धालुओं को ये सेल्फी प्वाइंट खूब लुभा रहा है। 500 वर्ग फुट एरिया में फैले इस सेल्फी प्वाइंट में गांव के परिदृश्य को दर्शाया गया है जिसमें नीचे घास का मैदान है, एक बैलगाड़ी खड़ी है। इसके पास ही एक बैल और बछड़ा है, जिसे ग्रामीण लेकर जा रहे हैं।
4000 वर्ग फुट के स्वच्छ सुजल गांव के 500 वर्ग मीटर एरिया में बनाया गया सेल्फी प्वाइंट
इस सेल्फी प्वाइंट में एक महिला को कुएं से पानी निकालते हुए भी दिखाया गया है। इतने ग्रामीण परिवेश की छवि देखकर युवा और बुजुर्ग कभी कुएं के पास तो कभी बैलगाड़ी पर चढ़कर सेल्फी ले रहे हैं। ताकि महाकुंभ की अपनी यादों को हमेशा के लिए संजो सकें। इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चियां भी शामिल हैं।
कोई कुएं से पानी निकालते, तो कोई बैलगाड़ी पर चढ़कर ले रहा सेल्फी
पहली बार महाकुंभ आई दिल्ली की रेखा बताती हैं कि उन्होंने कभी भी गांव नहीं घूमा। सिर्फ टीवी या फिल्मों में देखा है। मगर इस सेल्फी प्वाइंट में जो गांव बनाया गया है। वो एक दम ग्रामीण परिवेश का अनुभव करा रहा है। रेखा ने कुएं से पानी निकालते हुए अपनी सेल्फी ली।
वहीं ऑस्ट्रेलिया से आई एक पर्यटक ने सेल्फी प्वाइंट में खड़ी बैलगाड़ी पर चढ़कर सेल्फी ली। इसी तरह से लाखों पर्यटक स्वच्छ सुजल गांव में आकर अपने इस खूबसूरत धार्मिक यात्रा की यादों को सजोने का काम कर रहे हैं।
इस सेल्फी प्वाइंट में ऊपर की तरफ एक बड़ा सा नल चलता हुआ दिख रहा है और उसका पानी एक बड़े से कलश में गिर रहा है और वह कलश घूम रहा है। यहां से गुजरने वाले हजारों श्रद्धालुओं और पर्यटकों टेक्नोलॉजी द्वारा बनाए गए इस सुंदर प्रोटोटाइप को देखकर अभिभूत हो रहे हैं।
जल गुणवत्ता और संरक्षण का संदेश पहुंचा रही प्रदर्शनी
जल जीवन मिशन का स्वच्छ सुजल गांव महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के बीच “हर घर जल”के संदेश को पहुंचा रहा है। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में जल की गुणवत्ता, संरक्षण और स्वच्छता के प्रति भी जागरूक कर रहा है।
स्वच्छ सुजल गांव प्रदर्शनी में विशेष रूप से तैयार किया गया सेल्फी पॉइंट जल संरक्षण और स्वच्छता के संदेशों को दिलचस्प तरीके से पेश करता है। इसे आकर्षक डिजाइन और 3D आर्टवर्क के साथ सजाया गया है, जिसे देखकर आगंतुक प्रेरित होकर यादगार तस्वीरें ले रहे हैं।
ये भी पढ़ें : 40,000 वर्ग मीटर में बने स्वच्छ सुजल गांव का जलशक्ति मंत्री ने किया उद्घाटन