सर्विसेज की रोमांचक जीत, पेट्रोलियम को भी जीत के लिए बहाना पड़ा पसीना

0
73

लखनऊ। सर्विसेज ने 43वीं अखिल भारतीय केडी सिंह ‘बाबू’ स्मारक आमंत्रण प्राइजमनी पुरुष हॉकी प्रतियोगिता के तीसरे दिन कड़ी टक्कर के बाद पंजाब एंड सिंध बैंक को 4-3 से शिकस्त दी। वहीं दूसरे मैच में पेट्रोलियम स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड (पीएसपीबी) ने पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) को 2–0 से हराकर पूरे अंक जुटाए।

43वीं अखिल भारतीय केडी सिंह ‘बाबू’ स्मारक आमंत्रण प्राइजमनी पुरुष हॉकी प्रतियोगिता

गोमतीनगर विजयंत खंड स्थित मो.शाहिद सिंथेटिक हॉकी स्टेडियम में खेली जा रही प्रतियोगिता में पहले मैच में सर्विसेज ने दमदार शुरुआत की और पहला गोल भविन कुशलप्पा ने 13वें मिनट में दागा।

जवाब में पंजाब एंड सिंध बैक से हरमनजीत सिंह ने 20वें मिनट में मिले पेनाल्टी कार्नर से बराबरी का गोल दागा। इसके बाद मैच और रोमांचक हो गया। 27वें मिनट में एसएसबी के आकिब रहमान ने गोल कर टीम को 2–1 से आगे कर दिया।

जवाब में पेट्रोलियम से ने 36वें मिनट में सुखविंदर सिंह और 39वें मिनट में मनदीप सिंह के गोलों की मदद से 3–2 से बढ़त बना ली। आखिरी क्वार्टर में सर्विसेज ने आक्रामक खेल दिखाया और अजिंक्य यादव द्वारा 54वें मिनट में किए मैदानी गोल और सुखदेव सिंह ने 58वें मिनट में पेनाल्टी कार्नर पर गोल दागकर टीम को 4-3 से निर्णायक बढ़त दिला दी।

यह बढ़त अंत तक कायम रही और सर्विसेज ने रोमांचक अंदाज़ में मैच जीत लिया। दूसरे मैच में पेट्रोलियम स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड ने पंजाब नेशनल बैंक को 2-0 से हराया। मैच की पहले दो क्वार्टर बेहद रोमांचक रहे लेकिन दोनों टीमें गोल करने में असफल रहीं। तीसरे क्वार्टर में खेल का रुख बदला।

40वें मिनट में सुमित कुमार ने शानदार प्रयास करते हुए पहला गोल दागा और टीम को बढ़त दिलाई। इसके बाद 54वें मिनट में गुरजिंदर सिंह ने पेनाल्टी कार्नर पर सटीक शॉट लगाकर स्कोर 2–0 कर दिया।

हालांकि अंतिम मिनटों में पीएनबी ने वापसी की कोशिश की, लेकिन पीएसपीबी के मजबूत डिफेंस के आगे उनकी एक नहीं चली।

ये भी पढ़ें : पीएनबी की एकतरफा जीत, इन्कम टैक्स को 6-1 से दी शिकस्त

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here