सेतु निगम की खेलकूद प्रतियोगिता शुरू, पहले दिन हुए ये मुकाबले

0
315

लखनऊ। जेएमडी सिविल राकेश सिंह और जेएमडी मेकेनिकल एसएम गर्ग ने उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम के स्वर्ण जयंती वर्ष के अवसर पर आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता के पहले दिन बैडमिंटन के एकल मुकाबलों में जीत हासिल की।

केडी सिंह बाबू स्टेडियम के बैडमिंटन हाल में हुए इस उद्घाटन मैच के बाद हुए युगल मैंच में एसके खण्डेवाल की टीम जीती। इससे पहले चैंपियनशिप का उद्घाटन विशेष सचिव लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश शासन केपी सिंह ने दीप प्रज्जवलित करके किया।

ये भी पढ़े : जहीर अहमद और रेणुका राय को उत्तर मध्य क्षेत्रीय कैरम चयन में पहला स्थान

उन्होंने कहा कि खेल स्वस्थ शरीर का अहम हिस्सा है और आज के व्यस्त जीवन में समय निकाल कर खेल और योगा जरूर करना चाहिए। खेल समिति के पदाधिकारी और डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ के अध्यक्ष इं. श्रीप्रकाश गुप्ता ने बताया कि आगामी 13 अगस्त तक आयोजित इस खेलकूद प्रतियोगिता कुल 6 टीमों से सेतु निगम के कुल 70 खिलाड़ी खेलेंगे।

इस दौरान बैडमिंटन, कैरम, टेबिल टेनिस,चेस और एथेलेटिक्स के मुकाबले भी होंगे। इनमें से कुछ का आयोजन गोमतीनगर में होगा। इस खेल कूद प्रतियोगिता का समापन 13 अगस्त को सेतु निगम मुख्यालय पर होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here