यूपी की शगुन बालिका युगल के फाइनल में, एकल के सेमीफाइनल में

0
362

लखनऊ। यूपी की शगुन कुमारी ने लखनऊ में चल रही एशियन अंडर-16 जूनियर टेनिस टूर्नामेंट में अपने शानदार प्रदर्शन से सबको हैरान कर दिया। गोमतीनगर विजयंतखंड स्टेडियम के टेनिस कोर्ट पर आयोजित टूर्नामेंट में शगुन बालिका एकल के सेमीफाइनल में भी पहुंच गयी है।

एशियन अंडर-16 जूनियर टेनिस टूर्नामेंट

वहीं बालक एकल क्वार्टर फाइनल में प्रथम वरीयता नमिष शर्मा हार गए। उन्हें पांचवी वरीय आदित्य मोर ने आसानी से 6-2, 6-2 से हरा दिया। दूसरी ओर युगल मुकाबलों के सेमीफाइनल में शगुन और जया कपूर की जोड़ी ने रूबानी कौर सिद्धू और शक्ति मिश्रा की जोड़ी को हराकर खिताब की तरफ कदम बढ़ा दिया है।

वहीं बालिका वर्ग के अन्य एकल मुकाबलों में जया कपूर, ए.खोराकीवाला और रिधिमा सिंह भी सेमीफाइनल में पहुंच गयी हैं। बालिका एकल के क्वार्टर फाइनल में यूपी की शगुन कुमारी ने जुफिशा खान को सीधे सेटों में 6-0, 6-1 से हरा दिया। शगुन के शानदार ग्राउंड स्ट्रोक्स के सामने जुफिशा की एक नहीं चली।

बालक एकल में सबसे बड़ा उलटफेर, प्रथम वरीय नमिष शर्मा हार के साथ बाहर

अन्य मुकाबले में प्रथम वरीय जया कपूर ने परिज्ञा यादव को बिना एक भी गेम गवाए 6-0, 6-0 से हराया। चौथी वरीय ए.खोराकीवाला ने आर.कौर सिद्धू को आसानी से 6-2, 6-1 से हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की।

बालिका वर्ग के आखिरी क्वार्टर फाइनल में इशिता मिधा के चोटिल होने के चलते मैच छोड़ने के बाद रिधिमा सिंह को विजेता घोषित किया गया।

दूसरी ओर बालक वर्ग के क्वार्टर फाइनल में में कई उलटफेर हुए। आज सबसे बड़े उलटफेर में प्रथम वरीयता नमिष शर्मा को हार का सामना करना पड़ा। उन्हें पांचवी वरीय आदित्य मोर ने 6-2,6-2 से हारकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया।

ये भी पढ़े : एशियन अंडर-16 टेनिस : दूसरे दिन भी कई उलटफेर, गैर वरीय खिलाड़ी पड़े भारी

अन्य मुकाबलों में तीसरी वरीय दक्ष कपूर ने रुद्र बाथम को 3-6,6-3,6-3 से, आराध्य क्षितिज ने चौथी वरीय प्रनिल शर्मा को 6-3, 6-3 से और दूसरी वरीय ऐश्वर्य मेहरा ने अद्वित तिवारी को 6-2, 6-4 से हराया। बालिका युगल के सेमीफाइनल में शगुन कुमारी और जया कपूर ने अपना मुकाबला 7-6(6), 6-2 से जीत लिया।

उनका फाइनल में मुकाबला सिधक कौर और रिधिमा सिंह की जोड़ी से होगा। दूसरे सेमीफाइनल में सिधक कौर और रिधिमा सिंह की जोड़ी ने सताक्षिका सहायक और परिज्ञा यादव की जोड़ी को 6-4,6-3 से हराया।

बालक युगल के सेमीफाइनल में आदित्य मोर और प्रनिल शर्मा की जोड़ी ने दक्ष कपूर और आराध्य क्षितिज की जोड़ी को 6-2,6-4 से हराया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here