बालिकाओं में यूपी की शगुन को तीसरी, बालकों में लखनऊ के प्रणव को सातवीं वरीयता

0
318

लखनऊ। एशियन अंडर-16 टेनिस टूर्नामेंट के मुख्य ड्रा के मुकाबलों की शुरुआत सोमवार से गोमतीनगर विजयंत खंड स्थित स्टेडियम के टेनिस कोर्ट पर सुबह 8:30 बजे  होगी। इस चैंपियनशिप के मुख्य ड्रा में यूपी की शगुन कुमारी को बालिका वर्ग में तीसरी वरीयता, लखनऊ के प्रणव मिश्रा को बालक वर्ग में सातवीं वरीयता मिली है।

एशियन अंडर-16 टेनिस टूर्नामेंट के मुख्य ड्रा के मुकाबलों की शुरुआत सोमवार से

पहले राउंड में बालक वर्ग में शीर्ष वरीय नमीष शर्मा, दूसरी वरीय आर्श्व मेहरा, तीसरी वरीय दक्ष कपूर, चौथी वरीय प्रनील शर्मा, पांचवी वरीय आदित्य मोर, छठीं वरीय अजान अजीज और सातवीं वरीय प्रणव मिश्रा बाई मिलने से दूसरे राउंड में पहुंच गए तो बालिका वर्ग में वरीय सहित 12 खिलाड़ियों को पहले राउंड में बाई मिली है।

जनपदीय विद्यालयी बॉक्सिंग चयन प्रतियोगिता 28 सितंबर को

लखनऊ। लखनऊ मांटेसरी इंटर कॉलेज के तत्वावधान में जनपदीय  विद्यालय बॉक्सिंग चयन प्रतियोगिता अंडर-14, अंडर-17 व अंडर-19 बालक वर्ग में 28 सितंबर को के.डी. सिंह बाबू स्टेडियम में  आयाजित होगी। विद्यालय को उक्त तारीख को अपने खिलाड़ियों के पात्रता संबंधी प्रमाण पत्रों के साथ सुबह 7:30 बजे वजन के लिए आना होगा।

ये भी पढ़े : एशियन अंडर-16 टेनिस टूर्नामेंट : उत्तर प्रदेश के दक्ष को मुख्य ड्रा में तीसरी वरीयता

इस बारे में अधिक जानकारी के लिए  मनोज पटेल (लखनऊ मांटेसरी इंटर कॉलेज,  मोबाइल न: 9415093443), सहदेव सिंह (सचिव , लखनऊ जिला बाक्सिंग एसोसिएशन, मोबाइल न: 6388359515) और वेद प्रकाश यादव (सचिव, जिला विद्यालयी खेल, मोबाइल न: 9415018924) से संपर्क कर सकते है।्र

जनपदीय जूनियर बालक कबड्डी टीम का चयन 27 सितंबर को

लखनऊ। जनपदीय जूनियर बालक कबड्डी टीम के चयन के लिए ट्रायल प्रतियोगिता 27 सितंबर को रामाधीन इंटर कोलेज बाबूगंज में होगी।  इस  प्रतियोगिता का आयोजन लखनऊ जिला कबड्डी संघ  एवं स्पोर्ट्स विलेज फाउंडेशन के द्वारा किया जा रहा है।

चयनित टीम आगामी दो अक्तूबर को 46वीं जूनियर बालक स्टेट कबड्डी चैम्पियनशिप ज़ोन (सी) गोण्डा में होने वाली प्रतिभाग करेगी। ट्रायल  में 20 वर्ष आयु से कम के बालक खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। उसका वज़न 70 किग्रा से कम होना चाहिए एवं लखनऊ जनपद का मूल निवासी होना चाहिए और इसके लिए आधार कार्ड लाना अनिवार्य है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here