एक्टर शाहिद कपूर को पिछली बार फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में देखा गया था, जिसमें उनके काम की खूब प्रशंसा हुई। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है।
#SajidNadiadwala presents a @VishalBhardwaj film! 🎬🔥
A spectacular cinematic journey begins on 6th Jan 2025 🎬🔥
Film releasing on 5th December 2025 🎬 @shahidkapoor @tripti_dimri23 @nanagpatekar @RandeepHooda @WardaNadiadwala— Nadiadwala Grandson (@NGEMovies) December 18, 2024
आने वाले दिनों में अभिनेता एक से बढ़कर एक फिल्मों में अपनी मौजूदगी दर्ज करवाएंगे, जिनमें एक जाने-माने निर्माता साजिद नाडियाडवाला की फिल्म नाम भी है। अब इस फिल्म की रिलीज तारीख से पर्दा उठ गया है।
शाहिद और नाडियाडवाला की फिल्म 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिलहाल इस फिल्म के शीर्षक से पर्दा नहीं उठा है। इस फिल्म की शूटिंग 6 जनवरी 2025 से शुरू हो जाएगी। विशाल भारद्वाज ने इस फिल्म के निर्देशन की कमान संभाली है।
एक्शन से भरपूर इस फिल्म में शाहिद की जोड़ी एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी के साथ बनी है। नाना पाटेकर और रणदीप हुड्डा जैसे सितारे भी फिल्म में अभिनय करते नजर आएंगे।
ये भी पढ़े : हीरामंडी का दूसरा सीजन पहले से अधिक बड़ा और बेहतर होगा : संजीदा शेख