लखनऊ। मैन ऑफ द मैच अभिषेक प्रताप (46) और संकेत मौर्या (नाबाद 32) की तूफानी पारियों से यूपी टिम्बर ने आरबीएन ग्लोबल टी20 प्राइजमनी कप क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 में साउंड इमेजेस क्लब को पांच विकेट से हराया। दिन के दूसरे मैच में कूह स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब ने एलडीए कोचिंग सेंटर को 82 रन से शिकस्त दी।
अभिषेक प्रताप ने यूपी टिम्बर को दिलाई जीत
डीजीआई स्टेडियम पर साउंड इमेजेस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में नौ विकेट पर 112 रन का मामूली स्कोर बनाया। श्रवण जायसवाल ने 33 गेंदों पर 1 चौके व 1 छक्के से नाबाद 34 रन की पारी खेली। जयप्रकाश ने 19 और यादवेन्द्र यादव ने 18 रन का योगदान दिया।
आरबीएन ग्लोबल टी20 प्राइजमनी कप क्रिकेट टूर्नामेंट
वहीं अन्य ने पूरी तरह निराश किया और आठ बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। यूपी टिम्बर से हसन अख्तर, आतिफ साजिद, विपराज निगम और दिव्यांश पांडेय ने दो-दो विकेट चटकाये। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए यूपी टिम्बर ने 12.3 ओवर में 5 विकेट पर 114 रन बनाकर मैच जीत लिया। टीम की शुरुआत शुरुआत बेहद खराब रही और चोटी के चार बल्लेबाज केवल 35 रन के योग पर ही पवेलियन लौट गए।
हालांकि अभिषेक प्रताप (46 रन, 29 गेंद, 6 चौके व एक छक्का) ने संकेत मौर्या (नाबाद 32 रन, 19 गेंद, 4 चौके, एक छक्का) के साथ पांचवें विकेट के लिए 75 रन की साझेदारी कर अपनी टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचाया। साउंड इमेजेस से वंशराज और सोनू ने दो-दो विकेट चटकाए।
एक अन्य मैच में मोहम्मद शाहिद अंसारी (पांच विकेट)की घातक गेंदबाजी से कूह स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब ने एलडीए कोचिंग सेंटर को 82 रन से पराजित किया। कूह स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 229 रन का मजबूत स्कोर बनाया। मोहम्मद उस्मान ने 41 गेंदों पर छह चौके व पांच छक्के से 72 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।
उनका साथ देते हुए शिवम दीक्षित ने मात्र 19 गेंदों पर 4 चौके व 4 छक्के से 49 रन की तेज पारी खेल टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। वहीं आलराउंडर आदित्य पी.सिंह ने 22 गेंदों पर 37 रन जड़े। जवाब में एलडीए कोचिंग सेंटर की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 16 ओवर में 147 रन पर आल आउट हो गयी। बलकेश कुमार (73 रन, 35 गेंद, 2 चौके, 8 छक्के) ने सर्वाधिक रन बनाए।
कूह स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब से मोहम्मद शाहिद अंसारी ने 48 रन देकर पांच विकेट चटकाए जबकि आदित्य पी सिंह ने तीन विकेट झटके। मोहम्मद शाहिद अंसारी को रणजी क्रिकेटर दीपक यादव ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।
ये भी पढ़ें : कूह स्पोर्ट्स एवं लाइफ केयर ने दर्ज की जीत