विशाल भारद्वाज निर्देशित नई फिल्म ‘ओ रोमियो’ में शाहिद कपूर दिखाई देने वाले हैं। अभिनेता ने एक्स पर फिल्म का पोस्टर साझा किया, जिसमें वो काउबॉय हैट पहने हुए हैं और चेहरा आंशिक रूप से छिपाया हुआ है।
O'ROMEO .. this Valentine's Day#SajidNadiadwala Presents
A @VishalBhardwaj Film@tripti_dimri23 @nanagpatekar @NGEMovies @WardaNadiadwala @avinashtiw85 @DishPatani #FaridaJalal @VikrantMassey pic.twitter.com/Wyy7bJ0WYq— Shahid Kapoor (@shahidkapoor) September 14, 2025
यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसमें नाना पाटेकर भी एक महत्वपूर्ण किरदार में होंगे। इस फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला द्वारा किया जा रहा है। ‘ओ रोमियो’ 14 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
फिल्म में शाहिद कपूर के साथ तृप्ति डिमरी मुख्य भूमिका में है। यह फिल्म शाहिद और विशाल भारद्वाज की चौथी कोलैबोरेशन है। इससे पहले दोनों ने ‘कमीने’, ‘हैदर’ और ‘रंगून’ में साथ काम किया है।
शाहिद और विशाल की जोड़ी ने पहली बार फिल्म ‘कमीने’ में साथ काम किया था, जिसमें शाहिद ने दोहरी भूमिका निभाकर खूब तारीफ बटोरी।
इसके बाद फिल्म ‘हैदर’ में उन्होंने कश्मीर की पृष्ठभूमि पर आधारित एक पीड़ित युवक का किरदार निभाया, जिसे क्रिटिक्स और दर्शकों दोनों से जबरदस्त सराहना मिली।
विशाल भारद्वाज की फिल्मों को उनकी गहरी कहानियों, जटिल किरदारों और भावनात्मक परतों के लिए जाना जाता है, और ‘ओ रोमियो’ से भी दर्शकों को कुछ ऐसा ही दमदार कंटेंट मिलने की उम्मीद है।
ये भी पढ़े : श्रद्धा का ऐतिहासिक रोल, लक्ष्मण उतेकर की नई फिल्म में दिखेगा मराठा गौरव