पीएम मोदी की पहल ‘वेव्स शिखर सम्मेलन 2025’ को लेकर शाहरुख एक्साइटेड

0
49
Shah Rukh Khan (@iamsrk)

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने कहा कि वह भारत को फिल्म और एंटरटेनमेंट का इंटरनेशनल सेंटर बनाने के मकसद से शुरू की गई प्रधानमंत्री मोदी की पहल ‘वेव्स शिखर सम्मेलन 2025’ को लेकर एक्साइटेड हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को ‘मन की बात’ में कहा कि भारत पांच फरवरी से नौ फरवरी के बीच पहली बार ‘वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट समिट’ (वेव्स) की मेजबानी करेगा।

शाहरुख ने पोस्ट में लिखा, “मैं हमारे देश में आयोजित होने जा रहे फिल्म और मनोरंजन विश्व शिखर सम्मेलन-वेव्स का बहुत उत्सुकता से इंतजार कर रहा हूं।” उन्होंने लिखा, “यह पहल भारतीय अर्थव्यवस्था में हमारी इंडस्ट्री की भूमिका के साथ-साथ एक ‘सॉफ्ट पावर’ के रूप में इसकी ताकत को स्वीकार करती है… और सबसे बढ़कर, यह एक ऐसी पहल है जो क्रिएटिविटी को बढ़ावा देती है।”

शाहरुख के अलावा अक्षय कुमार से लेकर अनिल कपूर और संजय दत्त तक ने इसकी तारीफ की है। फिल्ममेकर्स में एकता कपूर एवं रितेश सिधवानी ने इस कदम को सराहा है। बॉलीवुड एक्टर्स के बीच पीएम मोदी काफी लोकप्रिय हैं। वह अलग-अलग मौकों पर फिल्म कलाकारों के साथ सेल्फी खिंचवा चुके हैं।

रणबीर कपूर से लेकर आलिया भट्ट तक और नीतू कपूर से लेकर करीना कपूर खान तक तमाम दिग्गज स्टार्स ने इस मौके पर पीएम मोदी से मुलाकात की। पीएम मोदी ने भी कोई ऐसी फिल्म या प्रोजेक्ट किए जाने की सलाह दी जिसके जरिए दुनिया भर में राज कपूर के बारे में बताया जा सके और एक मैसेज दिया जा सके।

ये भी पढ़े : पीएम मोदी से मुलाकात, कपूर खानदान ने इस खास आयोजन के लिए इनवाइट किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here