शाहरुख को नेशनल अवॉर्ड, निर्देशक अटली ने बताया इसे ‘भगवान की सौगात’

0
19
@Atlee_dir

भारतीय सिनेमा इतिहास का एक यादगार पल आया है, जब सुपरस्टार शाहरुख खान को ‘जवान’ में दमदार अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पहला नेशनल अवॉर्ड मिला। यह जीत केवल शाहरुख के लिए नहीं, निर्देशक अटली के लिए भी एक ऐतिहासिक क्षण है।

अटली, जिन्होंने शाहरुख को सबसे अलग और दमदार अवतार में पेश किया, ने सोशल मीडिया पर अपनी भावनाएं साझा करके लिखा: “भगवान का आशीर्वाद है यह। शाहरुख सर के साथ ‘जवान’ जैसा फिल्म बनाना मेरे करियर का सबसे भावुक और प्रेरणादायक अनुभव रहा।

यह मेरा पहला प्यार भरा खत है आपके लिए सर, और आगे भी बहुत कुछ आएगा। मैं दुनिया का सबसे खुश फैनबॉय हूं। आपको इस फिल्म में ऐसे दिखा पाना मेरे लिए भगवान की दी हुई सबसे बड़ी सौगात है।”

अटली ने इस सफर के लिए गौरी खान, रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट और अपनी टीम का भी खासतौर पर शुक्रिया अदा किया। ‘जवान’ केवल अटली की हिंदी डेब्यू फिल्म नहीं थी, यह उनका ड्रीम प्रोजेक्ट था, जिसने साउथ और बॉलीवुड के बीच की दीवारें तोड़ीं।

शाहरुख को उनका पहला नेशनल अवॉर्ड दिलाकर अटली ने खुद को इंडियन सिनेमा के सबसे बड़े गेम-चेंजर निर्देशकों की कतार में खड़ा कर दिया है।

ये भी पढ़े : 71st National Film Awards : विजेताओं की पूरी सूची और खास बातें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here