बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड का सबसे पसंदीदा रेड कार्पेट शो मेट गाला साल 2025 का आयोजन हुआ। दुनिया भर के मशहूर कलाकारों ने इस फंक्शन में आकार अपने फैशन से सभी को हैरान कर दिया। इस बार बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान ने अपना मेट गाला डेब्यू किया।

मेट के लिए शाहरुख के बॉलीवुड के किंग खान का लुक कैरी किया जिसे हर कोई बस देखता रह गया। शाहरुख बॉलीवुड इंडस्ट्री के पहले मेल एक्टर निकले जिन्होंने मेट गाला में डेब्यू किया। किंग खान के डेब्यू को देख वहाँ मौजूद सारे फोटोग्राफर्स बस उन्हे देखते ही रह गए।
https://www.instagram.com/reel/DJSfzWlIvbF/
शाहरुख खान ने मेट गाला के रेड कार्पेट पर बाहें फैलाकर अपना आइकानिक पोज किया। उनके इस पोज पर पूरी दुनिया दीवानी है। मेट गाला में डेब्यू करते हुए शाहरुख खान ने किंग वाला आउट्फिट पहना। ब्लैक सूट और गले में ढेर सारी एक्सेसरीज पहनकर शाहरुख कहीं के बादशाह से कम नहीं लग रहे।
शाहरुख खान ने मेट गाला 2025 के लिए अपने आउट्फिट के साथ गले में बड़ा सा K वाला लॉन्ग चेन पहनी। एक्टर इससे बताना चाहते हैं कि वो बॉलीवुड के किंग खान है। बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान ने अपने मेट गाला लुक से सभी का मानों दिल जीत लिया। कई यूजर आज शाहरुख को असल में बॉलीवुड का किंग बता रहे हैं।
ये भी पढ़े : ‘रामायण’ फिल्म को लेकर फडणवीस ने की तारीफ, कहा – नई जनरेशन तक पहुंचेगी हमारी कहानी