शाहरुख खान ने अपनी दमदार एक्टिंग से फिल्म इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई है। किंग खान ने अपना एक्टिंग करियर छोटे पर्दे से शुरू किया था। 1992 में फिल्म ‘दीवाना’ से शाहरुख ने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था। उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में 33 साल पूरे हो चुके हैं।
अभिनेता की पहली फिल्म 25 जून 1992 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म से ही उन्होंने सुपरस्टार का दर्जा मिला था। इस फिल्म के लिए शाहरुख को बेस्ट मेल डेब्यू फिल्मफेयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। इस फिल्म में शाहरुख खान, ऋषि कपूर और दिव्या भारती नजर आए थे।
इसी फिल्म से ही शाहरुख को एक रोमांटिक हीरो का दर्जा भी मिल गया था। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बंपर हिट साबित हुई थी। उस साल इस फिल्म को 5 फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिले।
जल्द ही शाहरुख खान फिल्म किंग में अपनी बेटी के साथ नजर आने वाले हैं। अभिनेता को आखिरी बार ‘पठान’, ‘जवान’ और ‘डंकी’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में देखा गया था।
ये भी पढ़े : संदीप वांगा के एसोसिएट डायरेक्टर की डेब्यू फिल्म में ‘कसाई’ बनेंगे अभिषेक बच्चन