फिल्म जगत में भारत के प्रतिष्ठित सम्मान में से एक 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड का ऐलान हो गया है। बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड शाहरुख खान और विक्रांत मैसी को मिला। शाहरुख को फिल्म ‘जवान’ और विक्रांत मैसी को ’12वीं फेल’ के लिए यह सम्मान मिला है।
बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने एक्स पर अपना वीडियो जारी कर सबका आभार जताया। इस वीडियो में उन्होंने बोला कि मुझे राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित करने के लिए धन्यवाद। जूरी और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का धन्यवाद। इस सम्मान के लिए भारत सरकार का शुक्रिया। मुझ पर बरस रहे प्यार से अभिभूत हूं।
Thank you for honouring me with the National Award. Thanks to the jury, the I&B ministry… Iss samman ke liye Bharat Sarkar ka dhanyawaad. Overwhelmed with the love showered upon me. Half a hug to everyone today…. pic.twitter.com/PDiAG9uuzo
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) August 1, 2025
साथ ही उन्होंने बोला कि ‘जवान’ फिल्म के डायरेक्टर और पूरी टीम को धन्यवाद, जिन्होंने मुझे इस फिल्म में काम करने का मौका दिया। यह अवॉर्ड मेरे लिए एक रिमाइंडर है।
एक्टिंग सिर्फ काम नहीं है, बल्कि जिम्मेदारी है, स्क्रीन पर सच दिखाने की जिम्मेदारी। सबके प्यार के लिए मैं बहुत-बहुत आभारी हूं। इस सम्मान के लिए भारत सरकार का बहुत-बहुत शुक्रिया।
बता दें कि शाहरुख खान करीब 33 वर्षों से फिल्म जगत में हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक थिएटर अभिनेता के रूप में की थी और उस समय टेलीविजन में भी काम किया, जब यह माध्यम भारत में अपनी जगह बना रहा था। बाद में उन्होंने सिनेमा की ओर रुख किया और टेलीविजन से सिनेमा में आने वाले सबसे सफल अभिनेता बन गए।
उन्होंने ‘दीवाना’ से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद ‘बाजीगर’ और ‘डर’ में खलनायक की भूमिका को शानदार तरीके से निभाया। इसके बाद उन्होंने सदाबहार लव स्टोरी और मॉर्डन क्लासिक ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ के साथ खुद को ‘किंग ऑफ रोमांस’ के रूप में स्थापित किया।
पिछले कुछ सालों में शाहरुख ने कई तरह की भूमिकाएं निभाई हैं। उन्होंने ‘पठान’ और ‘जवान’ जैसी एक्शन शैली पर केंद्रित फिल्में कीं, जिन्हें न केवल समीक्षकों से सराहना मिली, बॉक्स ऑफिस पर भी ब्लॉकबस्टर साबित हुईं।
ये भी पढ़े : 71st National Film Awards : विजेताओं की पूरी सूची और खास बातें