फिल्म ‘जवान’ के लिए बॉलीवुड के ‘किंग’ शाहरुख खान को नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिला। वह 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में शामिल हुए थे, जहां रानी मुखर्जी, विक्रांत मैसी, साउथ सुपरस्टार मोहनलाल भी थे।
अब वहां के कई वीडियोज इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं, जहां राहुल और टीना की जोड़ी से फैंस की नजरें ही नहीं हट रही हैं। कभी एक्टर, एक्ट्रेस के बाल संवारते दिख रहे हैं, उन्हें चूमते नजर आ रहे हैं तो कभी एक्ट्रेस उनकी मदद कर रही हैं।
He’s so innocent and pookie coded!! @iamsrk pic.twitter.com/hV81D8OqQH
— Nidhi (@SrkianNidhiii) September 23, 2025
शाहरुख और रानी ने ‘कुछ कुछ होता है’, ‘कल हो न हो’, ‘चलते चलते’, ‘कभी अलविदा न कहना’ जैसी तमाम सुपरहिट फिल्मों में काम किया है।
दोनों की जोड़ी लाइफ का पहला नेशनल अवॉर्ड भी साथ मिला। एक्ट्रेस को ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ के लिए तो एक्टर को एटली की मूवी ‘जवान’ के लिए ये सम्मान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों मिला।
A glimpse of grace and camaraderie at Rashtrapati Bhavan! ✨ #SRK’s care for Rani Mukerji shows why he’s not just a King on screen, but also off it ❤️@iamsrk#ShahRukhKhan #RaniMukerji #NationalAwards #NFA #NationalFilmAwards #NationalAward2025 #71stNationalFilmAwards pic.twitter.com/0jfG9LQfCX
— Shah Rukh Khan Universe Fan Club (@SRKUniverse) September 23, 2025
अब इंटरनेट पर दो वीडियो वायरल हैं। पहले में शाहरुख, विक्रांत और रानी बैठे होते हैं। ’12वीं फेल’ एक्टर मेडल बाकी दोनों कलाकार को देते हैं।
रानी अपने फोन का कैमरा ऑन करके उसे पहनती हैं। विक्रांत भी पहन लेते हैं। लेकिन इधर शाहरुख, अपनी मासूमियत से दिल जीत लेते हैं। वह मेडल के रिबन में लगे धागे को खोलने की कोशिश करते हैं। फिर वह पहनते हैं लेकिन सही नहीं लगता तो उतार देते हैं।
https://www.instagram.com/reel/DO8lgDlkjxf/?l=1
जब रानी उन्हें ऐसा करते देखती हैं तो वह उन्हें वह मेडल पहनाती हैं और कैमरा में उन्हें उनका चेहरा दिखाती हैं। इसके बाद वह विक्रांत का मेडल देखते हैं और फिर संतुष्टि से मुस्कुराते हैं। इसके बाद पीछे बैठी मैनेजर पूजा ददलानी को भी अपना मेडल उठाकर दिखाते हैं। अब इस पर फैंस उन्हें ‘पूकी’ कह रहे हैं।
इसके अलावा, एक और वीडियो सामने आया है, जहां शाहरुख खान, रानी मुखर्जी के बालों को संवारते दिख रहे हैं। और उनके गालों को चूम रहे हैं।
पास में खड़े विक्रांत उन दोनों को देख रहे थे। इसके अलावा, दोनों ने सीट पर बैठकर साथ में सेल्फी भी ली, जो इंटरनेट पर शेयर हो रही है। अब इन दोनों को साथ देखकर लोगों ने कहा कि इनके बीच आज भी वही केमेस्ट्री है। इन दोनों को साथ में फिल्में करना चाहिए।
ये भी पढ़े : दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित हुए मोहनलाल, देखें विजेताओं की सूची