शैल बाला मेमोरियल शतरंज प्रतियोगिता : पवन, मेधांश एवं लक्ष्य को संयुक्त बढ़त

0
402

लखनऊ। पवन बाथम, मेधांश सक्सेना एवं लक्ष्य निगम ने 7वीं शैल बाला मेमोरियल शतरंज प्रतियोगिता के चौथे राउंड के मुकाबलों के बाद 4-4 अंकों के साथ संयुक्त बढ़त हासिल कर ली।

स्थानीय शिवाजी मार्ग स्थित प्रिसिशन चैस अकादमी में खेली जा रही प्रतियोगिता के चौथे राउंड में पहले बोर्ड पर शनि कुमार सोनी ने सफेद मोहरों से खेलते हुए क्वीन पान ओपनिंग में खेल की शुरुआत की।

इसका जबाव पवन बाथम ने किग्ंस इण्डियन डिफेंस के सैमिष वैरिएशन से दिया। इसी बीच सोनी द्वारा की गयी गलतियों का लाभ उठाते हुए पवन ने 30 चालों में जीत से पूरा अंक हासिल किया।

ये भी पढ़ें : शैल बाला मेमोरियल शतरंज प्रतियोगिता : तीसरे राउंड में पांच खिलाड़ियों को संयुक्त बढ़त

दूसरे बोर्ड पर अभीष्ट खरे ने मेधांश सक्सेना के खिलाफ किंग पान ओपनिंग के गाइको पियानो वैरिएशन ने शुरू किया लेकिन उन्हें भी गलतियों का खामियाजा भुगतना पड़ा। इसके चलते मेधांश ने 51 चालों में अभीष्ट को बाजी छोड़ने पर मजबूर करते हुए जीत अपने नाम की।

तीसरे बोर्ड पर प्रयागराज के प्रबल पांडे और 13 वर्षीय युवा लक्ष्य निगम के मध्य सिसिलियन के पेलिकान वैरिएशन बाजी खेली गयी। यह बाजी लक्ष्य ने 51 चालों के बाद जीती।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here