लखनऊ. शिवाजी मार्ग स्थित प्रिसिशन चैस अकादमी में खेली जा रही शैल बाला मेमोरियल शतरंज प्रतियोगिता के तीसरे चक्र में पहले बोर्ड पर राजेंद्र कुमार ने सफ़ेद मोहरों से खेलते हुए मात्र 11 चालों में बसंत सिंह को पराजित कर पूरा अंक हासिल किया.
दूसरे बोर्ड पर शान तिवारी ने मेधांश सक्सेना के खिलाफ क्वीन पान ओपनिंग से खेल की शुरुआत की परन्तु मेधांश ने सधी हुई चालों से मात्र 29 चालों में जीत दर्ज कर पूरा अंक हासिल किया. तीसरे बोर्ड पर संयम श्रीवास्तव और समीर मुखर्जी के बीच सिसिलियन डिफेन्स खेला गया.
इसमें संयम ने किंग साइड पर जबरदस्त हमला करते हुए समीर को मात्र 27 चालों में बाजी छोड़ने पर मजबूर कर पूरा अंक प्राप्त किया. तीसरे चक्र के बाद राजेन्द्र कुमार, मेधांश सक्सेना, संयम श्रीवास्तव और सुनील रमानी 3–3 अंकों के साथ संयुक्त बढ़त बनाये है.
ये भी पढ़ें : शैल बाला मेमोरियल शतरंज में आठ खिलाड़ियों को संयुक्त बढ़त