14 सालों से तारक मेहता का उल्टा चश्मा दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. पिछले कई वर्षों में शो के कई सितारों ने इस शो को अलविदा बोला और कई नए एक्टर्स ने शो में एंट्री ली.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा को लेकर सबसे अधिक चर्चा तब हुई जब इस शो में लंबे टाइम तक तारक मेहता के किरदार में दिखे शैलेश लोढ़ा ने इस शो को अलविदा कह दिया.
इस खबर ने दर्शकों को निराश या और फैन्स ये जानने के लिए काफी समय से बेसब्र थे कि आखिरकार ऐसा क्या हुआ कि शैलेश ने शो छोड़ दिया.
तारक मेहता’ उर्फ शैलेश के शो छोड़ते ही सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह के कयास लगाए जाने का सिलसिला शुरू हो गया. एक वर्ष बीतने के बाद एक्टर ने शो छोड़ने के पीछे की असल वजह का खुलासा किया है. उन्होंने यूट्यूब को दिए एक इंटरव्यू में ये बात साफ कर दी कि शो छोड़ने के पीछे की वजह पैसे नहीं थे.
शैलेश ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि उनके शो छोड़ने के पीछे का कारण पैसे नहीं बल्कि असित मोदी का बुरा व्यवहार था. एक्टर के अनुसार, असित मोदी सेट पर कभी भी किसी के साथ अच्छा व्यवहार नहीं करते हैं.
ये भी पढ़ें : नई फिल्म जिगरा के लिए करण जौहर और आलिया भट्ट ने मिलाया हाथ
उन्होंने बताया कि उनके साथ प्रोड्यूसर के रिश्ते तब बिगड़े जब उन्होंने उसी चैनल पर टेलीकास्ट होने वाले दूसरे शो पर शिरकत की थी.
उन्होंने बताया कि वह शो गुड नाइट इंडिया पर बतौर गेस्ट पहुंचे थे जिस पर किसी को भी किसी भी प्रकार की आपत्ति नहीं होनी चाहिए, असित मोदी के साथ ऐसा नहीं हुआ.
जब उन्हें पता चला कि शैलेश ने अन्य किसी शो पर शिरकत की है तो वह एक्टर से काफी नाराज हो गए और इतना ही नहीं उन्होंने उन्हें फोन कर खरी-खोटी सुनाई.
शैलेश ने इंटरव्यू में बताया कि इससे पहले भी वह सेट पर सभी एक्टर्स को अपना ‘नौकर’ बता चुके थे, इस बार उन्होंने सारी हदें पार कर दी थीं और बात एक्टर के आत्मसम्मान पर आ गई थी, उन्होंने कहा वह किसी भी हाल में अपने आत्मसम्मान के साथ समझौता नहीं कर सकते थे और इसी वजह से उन्होंने शो छोड़ने का फैसला किया.